नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 1 सप्ताह पुरानी बताई जा रही है. लॉकडाउन की वजह से किशोरी और उसके परिजन थाने तक नहीं पहुंच सके. आखिरकार किशोरी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया.
बताया जा रहा है कि किशोरी को घर पर अकेला पाकर गांव के दो युवक बाइक पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद दोनों किशोरी को मुंह बंद रखने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. देर रात्रि किशोरी जब घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन ने उसकी तलाश गांव में की, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से गांव से बाहर नहीं जा सके.
आखिरकार किशोरी सुबह अपने गांव पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती बताई. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वह थाने तक नहीं पहुंच पाई. 12 अप्रैल को मामले से जुड़े एक युवक ने किशोरी के घर जाकर गाली-गलौज की और धमकी देकर फरार हो गया. जिसके बाद किशोरी के परिजन और किशोरी सोमवार को रोल थाने पहुंचे.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
परिजनों की मौजूदगी में रोल थाने में लिखित में दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पीड़िता बयान को दर्ज करते हुए मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सीओ जायल को सौंपी गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मामले से जुड़े दोनों युवक एफ आई आर दर्ज होते ही फरार हो गए. किशोरी से पुलिस घटनास्थल की तस्दीक करवाएगी.