नागौर. जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ कैम्पस में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को कोरोना से बचाव की दूसरी डोज लगाई गई.
बीएसएफ कमाडेंट योगेन्द्र अग्रवाल के निर्देषानुसार डिप्टी कमाडेंट तिवारी विजय कुमार रोशन, सब इंस्पेक्टर दीपक चौहान, शिशुपाल सिंह सहित बीएसएफ के 68 जवानों के साथ स्टॉफ को टीकाकरण किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए बीएसएफ कैम्पेस में आयोजित टीकाकरण सत्र का उद्घाटन नागौर के उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी ने किया.
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि टीका सुरक्षित है, इसलिए वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट खत्म कर देनी चाहिए. टीकाकरण सत्र के दौरान उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा ने डिप्टी कमाडेंट तिवारी विजय कुमार रोशन और शिशुपाल सिंह, मुख्यालय नर्सिंग को कोरोना योद्धा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ें- बहन की शादी के लिए निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली अंतरिम जमानत
टीकाकरण को गति देने, लाभार्थियों की सहूलियत के लिए कई निर्णय लिए गए है. इस मौके पर एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, बीपीएम प्रेमप्रकाष, बीएनओ मनोज व्यास और हरीश चौधरी मौजूद रहे.
शहीद प्रभुराम चोटिया की पुत्री को मिली सरकारी नौकरी
नागौर तहसील के इंदास गांव के वीर सपूत प्रभूराम की शहादत के बाद उनकी पुत्री ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से शहीद प्रभुराम की पुत्री निरमा कुमारी को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का लंबित प्रकरण निस्तारित हो पाया. शहीद की पुत्री निरमा कुमारी निवासी इंदास को शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है.