नागौर. शहर के बीआर मिर्धा महाविद्यालय में सोमवार सुबह से ही आक्रोशित छात्रों ने तालाबंदी कर दी. अपनी मांगे मनवाने के लिए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रशासन को 6 फरवरी तक प्रवेश संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना था. उस दिन तक उक्त सीट SC की रिक्त थी, जिनके आवेदन पत्र न होने के कारण सामान्य अभ्यर्थियों को भरना था. इसके लिए वेटिंग वाले छात्रों ने दस्तावेज जमा करवाए थे, लेकिन अभी तक आयुक्तालय से लिस्ट जनरेट नहीं हुई है. साथ ही लगभग 150 सीट प्रवेशित दस्तावेज के कारण जमा नहीं हुई.
उनकी जगह वेटिंग (प्रतीक्षा सूची) वालों को जिन्होंने अपनी फीस भी जमा करवा रखी हैं, उन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरूप नियमित शिक्षा का अवसर नहीं है. छात्रों के आक्रोशित रवैये को देखकर महाविद्यालय प्रशासन ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर मामले में समझाइश कर तालाबंदी हटाने की बात कही.
पढ़ें- बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, ईटीवी भारत पर 4.30 बजे देखें विशेष चर्चा
जिसके बाद छात्रों ने जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपकर मांग की है कि रिक्त स्थानों पर मेरिट के आधार पर वेटिंग वाले छात्रों को अवसर प्रदान किए जाए या रिक्त स्थान भरने के लिए प्राचार्य को अधिकृत कर दिया जाए, ताकि अनावश्यक परेशानी नहीं हो. छात्रों ने कॉलेज में स्टाफ की कमी और पेयजल की कमी की समस्या के समाधान की मांग की है.