नागौर. जायल उपखंड के दुगोली गांव के पास एक काले हिरण के गले और सींग पर बियर की खाली बोतल बांधकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शिकार की नीयत से असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया होगा. बुधवार को जब ग्रामीणों की नजर इस काले हिरण पर पड़ी तो उन्होंने उसे रेस्क्यू किया और उसके गले व सींग पर बंधी बियर की बोतलें हटाई. दुगोली गांव रोटू वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र इलाके में आता है, जहां की यह घटना बताई जा रही है. वहां से करीब चार किलोमीटर दूर वन विभाग की चौकी भी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते साल भी इसी जगह काले हिरण के शिकार की घटना हुई थी. ग्रामीणों के विरोध पर वन विभाग के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देकर शिकारियों को पकड़ने का वादा भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी ढिलाई के चलते शिकारियों का हौसला बढ़ रहा है. काले हिरण के गले और सींग पर बियर की खाली बोतल बांधकर प्रताड़ित करने के मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिरण को रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: काले हिरण शिकार मामले में आरोपी को कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड पर भेजा
ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः हिरण का शिकार करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हो सकता है यह शिकारियों का कोई नया जाल हो. ताकि बिना बंदूक या गोली के हिरण को मौत के घाट उतारा जा सके.