ETV Bharat / city

भाकयुमो प्रांतीय अध्यक्ष की चेतावनी, गोवंशों को बचाने के नहीं उठाए कदम तो करेंगे आत्मदाह - Rajasthan hindi news

गोवंशों में बढ़ रही लंपी बीमारी को देखते हुए भाजपा किसान युवा मोर्चा की ओर से मुंडवा से नागौर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा निकाली और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. भाकयुमो प्रांतीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया वे कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

BKYM provincial president took rally
BKYM provincial president took rally
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:57 PM IST

नागौर. लंपी बीमारी से संक्रमित गोवंश की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार को नींद से जगाने के लिए भाजपा किसान युवा मोर्चा की ओर से मुंडवा से नागौर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा (BKYM provincial president took rally) निकाली गई. मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने चेतावनी दी कि सरकार ने इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे जिला कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

लंपी वायरस की चपेट में (lumpy diseases in Rajasthan) आने से काफी संख्या में पशुओं की मौत भी हो रही है जिससे गोपालकों के साथ अन्य लोग भी चिंतित हैं परन्तु प्रदेश की सरकार और स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है. इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है. आखिर सरकार और प्रशासन गोवंशों को बचाने के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है.

पढ़ें. Jaisalmer: बुजुर्ग ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास...जोधपुर रैफर

आज भाजपा किसान युवा मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने विरोध-प्रदर्शन करने के लिए नागौर के मुंडवा से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों और जन प्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना था कि प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री लंपी वायरस के कारण जान गंवा रहे गोवंश की मौत को लेकर आंखें मूंदे बैठे हैं. वह केवल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बचाने में लगे हैं और यहां पशुओं की मौत हो रही है.

सरकार और प्रशासन अब भी नहीं जागा तो आगामी सोमवार को फिर नागौर पहुंचेंगे और आवश्यकता पड़ी तो आत्मदाह कर लेंगे उनका कहना था कि अपने आप को किसान हितेषी बताने वाले मुख्यमंत्री किसानों की इस पीड़ा को नहीं समझ रहे हैं. ज्ञापन के मार्फत उन्होंने सरकार से मांग की है कि गोवंश को बचाने के लिए आगे आएं. राजस्थान गो रक्षकों की भूमि रही है और गायों की रक्षा करने के लिए महान लोगों ने बलिदान दिया है.

नागौर. लंपी बीमारी से संक्रमित गोवंश की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार को नींद से जगाने के लिए भाजपा किसान युवा मोर्चा की ओर से मुंडवा से नागौर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा (BKYM provincial president took rally) निकाली गई. मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने चेतावनी दी कि सरकार ने इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे जिला कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

लंपी वायरस की चपेट में (lumpy diseases in Rajasthan) आने से काफी संख्या में पशुओं की मौत भी हो रही है जिससे गोपालकों के साथ अन्य लोग भी चिंतित हैं परन्तु प्रदेश की सरकार और स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है. इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है. आखिर सरकार और प्रशासन गोवंशों को बचाने के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है.

पढ़ें. Jaisalmer: बुजुर्ग ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास...जोधपुर रैफर

आज भाजपा किसान युवा मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने विरोध-प्रदर्शन करने के लिए नागौर के मुंडवा से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों और जन प्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना था कि प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री लंपी वायरस के कारण जान गंवा रहे गोवंश की मौत को लेकर आंखें मूंदे बैठे हैं. वह केवल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बचाने में लगे हैं और यहां पशुओं की मौत हो रही है.

सरकार और प्रशासन अब भी नहीं जागा तो आगामी सोमवार को फिर नागौर पहुंचेंगे और आवश्यकता पड़ी तो आत्मदाह कर लेंगे उनका कहना था कि अपने आप को किसान हितेषी बताने वाले मुख्यमंत्री किसानों की इस पीड़ा को नहीं समझ रहे हैं. ज्ञापन के मार्फत उन्होंने सरकार से मांग की है कि गोवंश को बचाने के लिए आगे आएं. राजस्थान गो रक्षकों की भूमि रही है और गायों की रक्षा करने के लिए महान लोगों ने बलिदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.