ETV Bharat / city

नागौर: ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप, कल न्यायालय में होगी पेशी - नागौर एसीबी

नागौर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि जमीन रूपांतरण के मामले में परिवादी से लगातार रुपयों की मांग किया करता था. वहीं, शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

नागौर की खबर, nagaur news
ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:29 PM IST

नागौर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. इस दौरान एसीबी ने नागौर तहसील में तैनात झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.

ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

नागौर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह ने परिवादी ओमप्रकाश निवासी झटेरा के जमीन रूपांतरण के मामले में लगातार रिश्वत की मांग करके उसके केसीसी का लोन का कार्य अटका रहा था.

पढ़ें- नागौरः सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान परिवादी ओमप्रकाश ने परेशान होकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो शिकायत का सत्यापन करवाया. उसके बाद रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई.

इसके बाद योजना के मुताबिक परिवादी ओमप्रकाश ने पटवारी से संपर्क करके मौके पर जाकर जमीन नामांतरण की बात करके उसे रिश्वत के तौर पर 2 हजार रुपए दिए. इस दौरान एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की, लेकिन आरोपी रिश्वत लेने की बात से लगातार इंकार करता रहा. आखिरकार, आरोपी पटवारी के मोबाइल के बैक कवर से 500 के 4 नोट बरामद किए गए. इसके बाद टीम की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं, शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

नागौर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. इस दौरान एसीबी ने नागौर तहसील में तैनात झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.

ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

नागौर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह ने परिवादी ओमप्रकाश निवासी झटेरा के जमीन रूपांतरण के मामले में लगातार रिश्वत की मांग करके उसके केसीसी का लोन का कार्य अटका रहा था.

पढ़ें- नागौरः सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान परिवादी ओमप्रकाश ने परेशान होकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो शिकायत का सत्यापन करवाया. उसके बाद रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई.

इसके बाद योजना के मुताबिक परिवादी ओमप्रकाश ने पटवारी से संपर्क करके मौके पर जाकर जमीन नामांतरण की बात करके उसे रिश्वत के तौर पर 2 हजार रुपए दिए. इस दौरान एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की, लेकिन आरोपी रिश्वत लेने की बात से लगातार इंकार करता रहा. आखिरकार, आरोपी पटवारी के मोबाइल के बैक कवर से 500 के 4 नोट बरामद किए गए. इसके बाद टीम की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं, शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.