नागौर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. इस दौरान एसीबी ने नागौर तहसील में तैनात झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.
नागौर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झाड़ीसरा पटवारी अजीत सिंह ने परिवादी ओमप्रकाश निवासी झटेरा के जमीन रूपांतरण के मामले में लगातार रिश्वत की मांग करके उसके केसीसी का लोन का कार्य अटका रहा था.
पढ़ें- नागौरः सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान परिवादी ओमप्रकाश ने परेशान होकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो शिकायत का सत्यापन करवाया. उसके बाद रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई.
इसके बाद योजना के मुताबिक परिवादी ओमप्रकाश ने पटवारी से संपर्क करके मौके पर जाकर जमीन नामांतरण की बात करके उसे रिश्वत के तौर पर 2 हजार रुपए दिए. इस दौरान एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की, लेकिन आरोपी रिश्वत लेने की बात से लगातार इंकार करता रहा. आखिरकार, आरोपी पटवारी के मोबाइल के बैक कवर से 500 के 4 नोट बरामद किए गए. इसके बाद टीम की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं, शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.