नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ता आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 86 मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी जिले में बढ़कर 51 हो गई है. इसके साथ ही सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 770 हो गई है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 25 मरीज मेड़ता सिटी में मिले हैं. जबकि लाडनूं में 14, नागौर-डीडवाना में 10-10, कुचामन में 9 नए मरीज मिले हैं. इसी तरह रियांबड़ी में 6, जायल में 5, मूंडवा में 4, मकराना में 2 और डेगाना में एक मरीज मिला है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,437 हो गई है. इनमें से 51 लोगों की अब तक मौत हो गई. हालांकि, जिले में 4,616 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. फिर भी अभी जिले में कोरोना संक्रमण के 770 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.
पढ़ें- नागौर: सोना तस्कर NIA की हिरासत में
विभागीय आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 1,22,064 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 5,437 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज कोरोना संक्रमण के कारण एक और मौत हुई है. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.45 फीसदी, मृत्युदर 0.94 फीसदी और रिकवरी रेट 84.90 प्रतिशत है. जबकि कोविड मरीजों के कारण जिले में अभी 309 कंटेंमेंट जोन हैं.