ETV Bharat / city

खेल-खेल में Tik-Tok वीडियो बनाते वक्त गई जान, गोली लगने से 7 साल के मासूम की मौत

नागौर जिले के पीलवा थाना इलाके के बंवाल गांव में टिक-टॉक वीडियो बनाते समय गोली लगने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. 7 साल का लड़का अपने सिक्योरिटी गार्ड नाना की बंदूक लेकर वीडियो बना रहा था. जिससे गोली चल गई और बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मां भी गंभीर घायल है.

author img

By

Published : May 31, 2020, 8:44 PM IST

टिक-टॉक वीडियो, Child death, Nagaur news, राजस्थान न्यूज, Tik-Tok video
Tik-Tok वीडियो बनाते समय गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत

नागौर. टिक-टॉक वीडियो बनाते समय गोली लगने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मामला नागौर जिले के पीलवा थाना इलाके के बंवाल गांव का है. जयपुर के लसाड़िया गांव की रहने वाली मीनू अपने सात साल के बेटे रुद्रपाल के साथ अपने पीहर बंवाल गांव आई हुई थी, जो कि नागौर जिले में है. रात में रुद्रपाल लोडेड बंदूक के साथ टिक-टॉक वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाते हुए अचानक से गोली चल गई.

Tik-Tok वीडियो बनाते समय गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत

गोली लगने से रूद्रपाल और छर्रा लगने से मां मीनू घायल हो गई. दोनों को गंभीर हालत में अजमेर के राजकीय जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान रुद्रपाल की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीनू का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि रुद्रपाल के सिर में आंख के ऊपर गोली लगी थी. जबकि उसकी मां के जांघ में छर्रा लगा है.

पढ़ें: झुंझुनू: मॉर्निंग वॉक के दौरान BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

पीलवा थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रुद्रपाल का शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है. जबकि उसकी मां मीनू का उपचार जारी है. पुलिस का कहना है कि मीनू के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है. जिनके पास लाइसेंस वाली बंदूक है, जिससे ये हादसा हुआ है.

इससे पहले भी नागौर जिले में टिक-टॉक पर वीडियो बनाते समय एक लड़का गंभीर घायल हो गया था. युवक चलती ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर टिक-टॉक वीडियो बनाते समय एक युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया था.

नागौर. टिक-टॉक वीडियो बनाते समय गोली लगने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मामला नागौर जिले के पीलवा थाना इलाके के बंवाल गांव का है. जयपुर के लसाड़िया गांव की रहने वाली मीनू अपने सात साल के बेटे रुद्रपाल के साथ अपने पीहर बंवाल गांव आई हुई थी, जो कि नागौर जिले में है. रात में रुद्रपाल लोडेड बंदूक के साथ टिक-टॉक वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाते हुए अचानक से गोली चल गई.

Tik-Tok वीडियो बनाते समय गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत

गोली लगने से रूद्रपाल और छर्रा लगने से मां मीनू घायल हो गई. दोनों को गंभीर हालत में अजमेर के राजकीय जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान रुद्रपाल की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीनू का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि रुद्रपाल के सिर में आंख के ऊपर गोली लगी थी. जबकि उसकी मां के जांघ में छर्रा लगा है.

पढ़ें: झुंझुनू: मॉर्निंग वॉक के दौरान BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

पीलवा थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रुद्रपाल का शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है. जबकि उसकी मां मीनू का उपचार जारी है. पुलिस का कहना है कि मीनू के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है. जिनके पास लाइसेंस वाली बंदूक है, जिससे ये हादसा हुआ है.

इससे पहले भी नागौर जिले में टिक-टॉक पर वीडियो बनाते समय एक लड़का गंभीर घायल हो गया था. युवक चलती ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर टिक-टॉक वीडियो बनाते समय एक युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.