अलवर: जिले के बड़ौदामेव कस्बा स्थित दीनार गांव के समीप दो बालक बकरियां चराने गए, लेकिन अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर गए. जिससे उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बालकों को तालाब से बाहर निकाल कर बड़ौदामेव सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया, दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया.
स्थानीय ग्रामीण नारायण जाखड़ ने बताया कि शुक्रवार को गांव दीनार के दो बालक दीपक व मोहित कुमार गांव के समीप कैथवाड़ा का बास में अपनी बकरियों को चराने के लिए गए थे. बकरी चराने के दौरान उनकी बकरी पानी पीने के लिए पास के एक तालाब पर गई, जहां पर बालक उस बकरी को वापस लेने के लिए तालाब की ओर जाने लगे, तब एक बालक का पैर फिसल गया, जिससे वह सीधा तालाब में जा गिरा.
वहीं दूसरा बालक चिल्लाता हुआ, उसे बचाने के प्रयास में तालाब में डूब गया. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जहां पर यह घटना हुई, वह करीब 20 फीट गहरी जगह थी. जानकारी के अनुसार दोनों की उम्र करीब 12 व 15 वर्ष बताई जा रही है. दोनों बालकों की डेड बॉडी को पुलिस व प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और इसके बाद बड़ोदामेव लेकर आए.
पढ़ें: तालाब में डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ ने किया शव का रेस्क्यू - Youth Dies Due To Drowning
तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के पटवारी द्वारा सूचना मिली कि 10-12 साल के दो बच्चे बकरियां चराते हुए पानी में डूब गए. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इस सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. दोनों को पानी से बाहर निकालने के बाद मौके पर काफी प्रयास किए गए, जिससे कि उनके अंदर गया पानी वापस निकल आए और वह पुनः जीवित हो सकें, लेकिन सभी प्रयास असफल हुए. मौके से दोनों बच्चों के शव बड़ौदामेव सीएचसी में लेकर आया गया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.