ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना संक्रमण के 47 नए केस, 343 पर पहुंचा आंकड़ा

author img

By

Published : May 25, 2020, 10:36 AM IST

नागौर में आ रहे प्रवासियों की वजह से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को यहां कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने के बाद आंकड़ा 343 पर पहुंच गया है. नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने आंकड़ों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है.

Covid-19 in Nagaur, नागौर न्यूज़
नागौर में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीज

नागौर. जिले में आ रहे प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. नागौर में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 343 हो गई है. इनमें 206 मरीजों का नागौर के कोविड केयर अस्पताल में उपचार जारी है.

नागौर में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीज

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं. बासनी गांव से 27, कुमारी से 3, डीडवाना से 2, परबतसर से 1, रियां बड़ी से 1 और मकराना से 1 नया मामला सामने आया है. इसके अलावा मूडवा के पारासरा से 1, गच्छीपुरा से 5, खाटू बड़ी से 4 और पीह से 2 कोरोना पॉजटिव मरीज सामने आए हैं. अभी 2002 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित 343 मरीजों में से 135 की रिपोर्ट 2 बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल आइसोलेशन से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है. 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 206 मरीजों का इलाज जारी है.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने अब तक 12672 सैंपल लिए हैं. इसमें से 10369 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नागौर शहर से 5570, डीडवाना से 1237, लाडनूं से 1402, कुचामन से 1350, मकराना से 1150, परबतसर से 525, बाजवास से 101, नावा से 148, मूंडवा से 470, खींवसर से 179, डेगाना से 108, रिया बड़ी से 181 और मेड़ता सिटी से 266 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में बाहरी राज्य से आ रहे प्रवासियों में 4087 ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए हैं.

रविवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 756 नए सैंपल लिए हैं. जिले में जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां कांटेंक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लेने का काम जारी है. साथ ही बता दें कि नागौर जिले में 1 लाख 37 हजार 47 प्रवासियों में से 1 लाख 7 हजार 451 का 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण हो चुका है. वहीं, जिले में चिकित्सा विभाग की टीमों के लिए 10925 पीपीई किट और 12832 एन-95 मास्क उपलब्ध है.

नागौर. जिले में आ रहे प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. नागौर में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 343 हो गई है. इनमें 206 मरीजों का नागौर के कोविड केयर अस्पताल में उपचार जारी है.

नागौर में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीज

नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं. बासनी गांव से 27, कुमारी से 3, डीडवाना से 2, परबतसर से 1, रियां बड़ी से 1 और मकराना से 1 नया मामला सामने आया है. इसके अलावा मूडवा के पारासरा से 1, गच्छीपुरा से 5, खाटू बड़ी से 4 और पीह से 2 कोरोना पॉजटिव मरीज सामने आए हैं. अभी 2002 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित 343 मरीजों में से 135 की रिपोर्ट 2 बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल आइसोलेशन से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है. 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 206 मरीजों का इलाज जारी है.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने अब तक 12672 सैंपल लिए हैं. इसमें से 10369 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नागौर शहर से 5570, डीडवाना से 1237, लाडनूं से 1402, कुचामन से 1350, मकराना से 1150, परबतसर से 525, बाजवास से 101, नावा से 148, मूंडवा से 470, खींवसर से 179, डेगाना से 108, रिया बड़ी से 181 और मेड़ता सिटी से 266 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में बाहरी राज्य से आ रहे प्रवासियों में 4087 ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए हैं.

रविवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 756 नए सैंपल लिए हैं. जिले में जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां कांटेंक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लेने का काम जारी है. साथ ही बता दें कि नागौर जिले में 1 लाख 37 हजार 47 प्रवासियों में से 1 लाख 7 हजार 451 का 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण हो चुका है. वहीं, जिले में चिकित्सा विभाग की टीमों के लिए 10925 पीपीई किट और 12832 एन-95 मास्क उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.