ETV Bharat / city

नागौर: 18 लोगों की रिपोर्ट आई Corona नेगेटिव, रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक - Rajasthan News

नागौर जिले में बुधवार को 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 473 गई है. जिसमें से 320 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में केवल 145 एक्टिव है.

नागौर कोरोना अपडेट, Nagaur Corona Update
नागौर में 18 मरीज हुए ठीक
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:24 AM IST

नागौर. जिले में अब तक पाए गए 473 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो में से 320 की रिपोर्ट नेगेटिव आए है. जिले में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. वहीं बुधवार को जिले में 4 नए कोरोना वायरस से संक्रमित प्रवासी मरीज पाए गए. इसके साथ ही 18 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

नागौर में 18 मरीज हुए ठीक

नागौर के कोविड-केयर सेंटर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप और ब्लॉक सीएमएचओ महेंद्र कुमार मीणा की टीम ने 10 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया है. वहीं जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से 02, कुचामन अस्पताल से 1 और बांगड़ राजकीय चिकित्सालय डीडवाना से 5 मरीज भी स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है. बुधवार को 4 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. डेगाना के मांझी से 1, डीडवाना के धनकोली में 1 और मेड़ता में 2 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

नागौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक 473 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 320 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इन सभी को अस्पताल आइसोलेशन से गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन के लिए रिलीव कर दिया है. वहीं 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. बाकी के 145 एक्टिव केस का नागौर के विभिन्न कोविड-केयर सेंटर और चिकित्सालयों में इलाज जारी है.

ये पढ़ें: स्प्रिट गैस से भरे टैंक का वॉल्व लीक, आनन-फानन में मालगाड़ी को नागौर में रोका

साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि, नागौर में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर और डीडवाना कुचामन अस्पतालों में इम्यूनिटी बढ़ाने और न्यूट्रिशन बढ़ाने की कवायद भी लागू की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के लिए गए 773 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही बताया कि, बाहरी राज्यों से 336 प्रवासी आए जो की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं डॉ. कश्यप ने बताया कि, जिला मुख्यालय सहित जैन अस्पताल, डीडवाना, कुचामन, मकराना, नागौर, डेगाना, रिया, मेड़त, जायल के राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को 191 नए सैंपल लिए गए हैं.

नागौर. जिले में अब तक पाए गए 473 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो में से 320 की रिपोर्ट नेगेटिव आए है. जिले में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. वहीं बुधवार को जिले में 4 नए कोरोना वायरस से संक्रमित प्रवासी मरीज पाए गए. इसके साथ ही 18 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

नागौर में 18 मरीज हुए ठीक

नागौर के कोविड-केयर सेंटर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप और ब्लॉक सीएमएचओ महेंद्र कुमार मीणा की टीम ने 10 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया है. वहीं जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से 02, कुचामन अस्पताल से 1 और बांगड़ राजकीय चिकित्सालय डीडवाना से 5 मरीज भी स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है. बुधवार को 4 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. डेगाना के मांझी से 1, डीडवाना के धनकोली में 1 और मेड़ता में 2 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

नागौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक 473 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 320 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इन सभी को अस्पताल आइसोलेशन से गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन के लिए रिलीव कर दिया है. वहीं 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. बाकी के 145 एक्टिव केस का नागौर के विभिन्न कोविड-केयर सेंटर और चिकित्सालयों में इलाज जारी है.

ये पढ़ें: स्प्रिट गैस से भरे टैंक का वॉल्व लीक, आनन-फानन में मालगाड़ी को नागौर में रोका

साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि, नागौर में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर और डीडवाना कुचामन अस्पतालों में इम्यूनिटी बढ़ाने और न्यूट्रिशन बढ़ाने की कवायद भी लागू की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के लिए गए 773 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही बताया कि, बाहरी राज्यों से 336 प्रवासी आए जो की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं डॉ. कश्यप ने बताया कि, जिला मुख्यालय सहित जैन अस्पताल, डीडवाना, कुचामन, मकराना, नागौर, डेगाना, रिया, मेड़त, जायल के राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को 191 नए सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.