ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना के 35 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 675

नागौर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 346 हो गया है.

नागौर में कोरोना के मरीज मिले, new cases of corona found in nagore
नागौर में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:50 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह में जहां हर दिन जिले में 80-90 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं, पिछले तीन दिन से यह आंकड़ा 35-50 मरीजों के बीच रहा है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार 346 हो गई है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 675 है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 26 मामले नागौर शहर के हैं, जबकि जायल में 6 नए मरीज मिले हैं. मूंडवा में 2 और डीडवाना में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हजार 346 हो गई है. इनमें से 46 मरीजों की मौत की पुष्टि विभाग द्वारा की गई है. हालांकि, कुल संक्रमितों में से 3 हजार 625 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिर भी अभी जिले में 675 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा 138 सक्रिय मरीज नागौर ब्लॉक में हैं. जबकि कुचामन में 36, मकराना में 65, मेड़ता में 104, डीडवाना में 120, लाडनूं में 87, डेगाना में 28, जायल में 33, परबतसर में 43, मूंडवा में 16 और रियाबड़ी ब्लॉक में 5 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.70 फीसदी, मृत्युदर 1.06 फीसदी और रिकवरी रेट 83.41 फीसदी है.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह में जहां हर दिन जिले में 80-90 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं, पिछले तीन दिन से यह आंकड़ा 35-50 मरीजों के बीच रहा है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार 346 हो गई है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 675 है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 26 मामले नागौर शहर के हैं, जबकि जायल में 6 नए मरीज मिले हैं. मूंडवा में 2 और डीडवाना में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हजार 346 हो गई है. इनमें से 46 मरीजों की मौत की पुष्टि विभाग द्वारा की गई है. हालांकि, कुल संक्रमितों में से 3 हजार 625 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिर भी अभी जिले में 675 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा 138 सक्रिय मरीज नागौर ब्लॉक में हैं. जबकि कुचामन में 36, मकराना में 65, मेड़ता में 104, डीडवाना में 120, लाडनूं में 87, डेगाना में 28, जायल में 33, परबतसर में 43, मूंडवा में 16 और रियाबड़ी ब्लॉक में 5 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.70 फीसदी, मृत्युदर 1.06 फीसदी और रिकवरी रेट 83.41 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.