नागौर. आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित नागौर की शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्या भारती के 32वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का समापन हुआ. बता दें कि समापन समारोह में बतौर अतिथि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. वहीं, समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अशोक समदड़िया ने की.
गौरतलब है कि विद्या भारती से संबद्ध आदर्श शिक्षण संस्थान की शारदा बाल निकेतन स्कूल में 20 से 23 अक्टूबर तक देश के अलग-अलग कोनों में स्थित विद्या भारती की स्कूलों के एथलीट्स का जमावड़ा रहा. बता दें कि इस 32वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में देशभर से करीब 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं, विद्याभारती के खेलकूद समारोह के तहत नागौर में एथलेटिक्स के मुकाबले हुए. बता दें कि बुधवार को समापन समारोह में विभिन्न मुकाबलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1140 लीटर नकली ऑयल के साथ 4 गिरफ्तार
वहीं, समापन समारोह में पहुंचे सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2000 के बाद खेलों को लेकर आमूलचूल परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि पहले खेलों में भारत की टीम केवल भागीदारी के लिए उतरती थी. अब हमारे देश के खिलाड़ी जीत का जज्बा लेकर मैदान में उतरते हैं. राठौड़ ने कहा कि आज हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है.