ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: यूपी के 30 मजदूर नागौर में फंसे, चाय पीकर मिटा रहे भूख - ETV Bharat news

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के 30 मजदूर नागौर में फंसे हुए हैं. पेट काटकर बचाई हुई पूंजी भी अब खत्म हो गई है तो पेट की आग बुझाने के लिए पहले उधार मांगा जब उधार मिलना बंद हो गया तो, चाय पीकर पेट की आग बुझा रहे है.

नागौर में फंसे मजदूर, laboures trraped in nagaur
30 मजदूर नागौर में फंसे
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 7:43 PM IST

नागौर. अपने हाथों से लोगों के आशियाने तराशने वाले मजदूर लॉकडाउन के इस विकट हालात में दूसरों के सामने हाथ फैलाने को मजबूर हैं. अपना और परिवार का पेट पालने की मजबूरी उन्हें अपने गांव-शहर से दूर ले आई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करते समय केंद्र और राज्य सरकार ने दावा किया था कि किसी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.

30 मजदूर नागौर में फंसे

लेकिन उत्तरप्रदेश के दो जिलों के नागौर में फंसे 30 मजदूर कभी एक समय खाना खाकर तो कभी खाना नहीं मिलने पर चाय पीकर दिन काटने को मजबूर हैं. उत्तरप्रदेश के बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के 30 मजदूर पिछले आठ-दस महीने से नागौर के लुहारों के मोहल्ले में रह रहे हैं. यहां ये मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट भर रहे थे. लॉकडाउन हुआ तो नागौर में ही फंसकर गए. बचत के रुपए खर्च हुए तो आसपास के दुकानदारों से उधार लेकर कुछ दिन गुजारा किया. लेकिन अब दुकानदारों ने भी उधार देना बंद कर दिया हैं.

नागौर में फंसे मजदूर, laboures trraped in nagaur
30 मजदूर नागौर में फंसे

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग

इसके बाद वे पूरी तरह भामाशाहों और सामाजिक संगठनों पर निर्भर हो गए हैं. इन मजदूरों का कहना हैं कि एक बार कुछ लोग आए और राशन देकर गए. लेकिन अब खाने-पीने का कोई स्थाई इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में इधर-उधर से जो भी व्यवस्था हो जाती है गुजारा कर रहे हैं. इनका कहना हैं कि कभी दिन में एक समय के खाने का इंतजाम हो जाता है तो कभी आधे लोगों के लिए खाने के पैकेट मिलते हैं. ऐसे में जो कुछ मिलता है बांटकर खा लेते हैं. कभी कुछ नहीं मिलता तो चाय पीकर पेट की आग को शांत करने का प्रयास करते हैं. उनका कहना है कि अब वे जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं.

नागौर में फंसे मजदूर, laboures trraped in nagaur
30 मजदूर नागौर में फंसे

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम-कायदों का भी उड़ रहा मखौल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार का पूरा जोर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने पर है. लेकिन छोटे-छोटे तीन कमरों में रह रहे इन 30 मजदूरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना किसी भी हाल में संभव नहीं हैं. सरकार का दावा है कि जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और रसद सामग्री के पैकेट दिए जा रहे हैं. इधर जिला प्रशासन का भी दावा है कि खाने-पीने को लेकर जिलेभर से कोई खास शिकायत नहीं आई है. लेकिन कलेक्टर ऑफिस से करीब 2 किमी की दूरी पर रह रहे इन मजदूरों के उदास चेहरे और आंखें सारी हकीकत बयान कर रही हैं.

नागौर. अपने हाथों से लोगों के आशियाने तराशने वाले मजदूर लॉकडाउन के इस विकट हालात में दूसरों के सामने हाथ फैलाने को मजबूर हैं. अपना और परिवार का पेट पालने की मजबूरी उन्हें अपने गांव-शहर से दूर ले आई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करते समय केंद्र और राज्य सरकार ने दावा किया था कि किसी जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.

30 मजदूर नागौर में फंसे

लेकिन उत्तरप्रदेश के दो जिलों के नागौर में फंसे 30 मजदूर कभी एक समय खाना खाकर तो कभी खाना नहीं मिलने पर चाय पीकर दिन काटने को मजबूर हैं. उत्तरप्रदेश के बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के 30 मजदूर पिछले आठ-दस महीने से नागौर के लुहारों के मोहल्ले में रह रहे हैं. यहां ये मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट भर रहे थे. लॉकडाउन हुआ तो नागौर में ही फंसकर गए. बचत के रुपए खर्च हुए तो आसपास के दुकानदारों से उधार लेकर कुछ दिन गुजारा किया. लेकिन अब दुकानदारों ने भी उधार देना बंद कर दिया हैं.

नागौर में फंसे मजदूर, laboures trraped in nagaur
30 मजदूर नागौर में फंसे

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग

इसके बाद वे पूरी तरह भामाशाहों और सामाजिक संगठनों पर निर्भर हो गए हैं. इन मजदूरों का कहना हैं कि एक बार कुछ लोग आए और राशन देकर गए. लेकिन अब खाने-पीने का कोई स्थाई इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में इधर-उधर से जो भी व्यवस्था हो जाती है गुजारा कर रहे हैं. इनका कहना हैं कि कभी दिन में एक समय के खाने का इंतजाम हो जाता है तो कभी आधे लोगों के लिए खाने के पैकेट मिलते हैं. ऐसे में जो कुछ मिलता है बांटकर खा लेते हैं. कभी कुछ नहीं मिलता तो चाय पीकर पेट की आग को शांत करने का प्रयास करते हैं. उनका कहना है कि अब वे जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं.

नागौर में फंसे मजदूर, laboures trraped in nagaur
30 मजदूर नागौर में फंसे

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम-कायदों का भी उड़ रहा मखौल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार का पूरा जोर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने पर है. लेकिन छोटे-छोटे तीन कमरों में रह रहे इन 30 मजदूरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना किसी भी हाल में संभव नहीं हैं. सरकार का दावा है कि जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और रसद सामग्री के पैकेट दिए जा रहे हैं. इधर जिला प्रशासन का भी दावा है कि खाने-पीने को लेकर जिलेभर से कोई खास शिकायत नहीं आई है. लेकिन कलेक्टर ऑफिस से करीब 2 किमी की दूरी पर रह रहे इन मजदूरों के उदास चेहरे और आंखें सारी हकीकत बयान कर रही हैं.

Last Updated : Apr 24, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.