नागौर. जिले के बड़ी खाटू थाना इलाके के कालवी फांटा के पास 38 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा हो गया है. पुलिस के अनुसार ट्रक चालक का भांजा शक्ति सिंह मास्टरमाइंड निकला. उसके साथ ट्रक चालक का बेटा रणजीत सिंह और एक अन्य पवन को भी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि परिवादी ट्रक मालिक रामेश्वर का हरियाणा में जमीन का सौदा निरस्त हो गया था. ऐसे में जमीन की राशि 38 लाख 50 हजार को ट्रक ड्राइवर भरत सिंह और खलासी परसाराम लेकर आ रहा था, लेकिन इसकी भनक ट्रक चालक के बेटे के जरिए भांजे को मिल गई और फिर लूट की योजना बनाई गई.
यह है पूरा मामला
बता दें कि बड़ी खाटू पुलिस थाना में मंगलवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लोहे की रॉड से हमला कर 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर ले जाने के आरोप में अज्ञात 5-6 बोलेरो सवार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया था. एसपी श्वेता धनकड़ ने इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई. पुलिस की पूछताछ में चालक भरतसिंह और खलासी परसाराम ने बताया की एक बिना नंबरी सफेद रंग के बोलेरो वाहन में 7-8 व्यक्ति आए और अपना बोलेरो वाहन ट्रक आगे लगाकर सरियों व लाठियों से हमला कर 38 लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें- ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 38 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
पुलिस ने मोबाइल कॉल और टावर लोकेशन डिटेल के आधार पर मामले में संदिग्ध लोगों को लाकर पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि घटना से कुछ दिन पहले ट्रक चालक का भांजा शक्ति सिंह उससे मिलने आया था, जो चालक के काम के बारे में पूछताछ कर रहा था. पुलिस ने शक्ति सिंह के बारे में पता किया तो सामने आया की शक्ति सिंह घर से गायब है,
इसके बाद पुलिस ने जब शक्ति सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने साथियों के साथ अपने मामा को कुछ दिनों से ट्रेक कर रहा था. ड्राइवर के बेटे रणजीत से भी वो निरंतर संपर्क में था. रणजीत समय-समय पर अपने पिता की लोकेशन लेकर अपने साथियों को दे रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में शक्ति सिंह ने बताया कि रुपयों की जरूरत के चलते इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने मामले में शक्ति सिंह, रणजीत सिंह और पवन के गिरफ्तारी के बाद लूट की रकम में से 20 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है.