नागौर. जिले में शनिवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उपचार के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है. ऐसे में अब जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है. जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1942 हो गए हैं. जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 266 है.
पढ़ें- CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 59,378...अबतक 859 की मौत
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जो 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें 8 नागौर शहर के और 3 संखवास गांव के हैं. कुचामन-मकराना में तीन-तीन और डेगाना में 4 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि गड़रिया, परबतसर, मूंडवा और सबलपुरा में भी कोरोना संक्रमण का एक-एक मरीज मिला है.
कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत भी हुई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1942 हो गई है. हालांकि, इनमें से 1638 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, लेकिन अभी भी जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 53,994 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 49,526 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1942 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी भी 2526 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें आज जांच के लिए भेजे गए 654 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.60 फीसदी, मृत्युदर 1.96 फीसदी और रिकवरी रेट 84.35 प्रतिशत है.