ETV Bharat / city

कोरोना से जंग जीतने की तरफ बढ़ रहा नागौर, 118 पॉजिटिव मरीज में से 22 ठीक होकर लौटे घर - 118 पॉजिटिव मरीज

नागौर में 118 पॉजिटिव मरीज में से गुरुवार को 22 मरीज ठीक होकर घर लौटे. जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि जिला कोरोना की जंग जीतने की तरफ बढ़ रहा है. लगातार बढ़ी संख्या में सैंपलिंग भी की जा रही है. साथ ही प्रशासन भी हर तरह की सुविधाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है.

nagaur news, 22 मरीज ठीक
राजीव गांधी सेवा केंद्र
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:14 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:32 PM IST

नागौर. चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है कि अब बासनी का मॉडल रंग लाने लगा है. पिछले 2 दिनों से बासनी में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं आज 22 लोग स्वस्थ होकर नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. ये सभी लोग बासनी ग्रामपंचायत के निवासी है.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 118 पॉजिटिव मरीजों में से 82 उपचार के बाद ठीक हुई हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

बता दें कि नागौर जिले में अबतक दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जो की बासनी ग्रामपंचायत के निवासी थे. वर्तमान में 34 कोरोना से संक्रमित मरीजों के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है.

गुरुवार को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से जिन 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें संस्थागत क्वॉरेटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है. इनमें से बासनी में कार्यरत ANM भी शामिल हैं. वहीं 21 लोग बासनी के निवासी है जिन्हें अब बासनी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

इस मौके पर खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेंद्र सिंह मीणा सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद था. जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 70 आई एल आई मरीजों के सैंपल लिए गए.

पढ़ें: नागौर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक पर जानलेवा हमला

वहीं राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना में 71 राजकीय अस्पताल, लाडनू में 33 कुचामन में चार, मकराना में 36 परबतसर में 24 सैंपल लेते हुए कुल 238 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अभी 616 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक कुल 4050 सैंपल चिकित्सा विभाग की टीमों ने लिए है. जिनमें से नागौर में 3434 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें 3316 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है.

नागौर. चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है कि अब बासनी का मॉडल रंग लाने लगा है. पिछले 2 दिनों से बासनी में कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं आज 22 लोग स्वस्थ होकर नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. ये सभी लोग बासनी ग्रामपंचायत के निवासी है.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 118 पॉजिटिव मरीजों में से 82 उपचार के बाद ठीक हुई हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

बता दें कि नागौर जिले में अबतक दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जो की बासनी ग्रामपंचायत के निवासी थे. वर्तमान में 34 कोरोना से संक्रमित मरीजों के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है.

गुरुवार को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से जिन 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें संस्थागत क्वॉरेटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है. इनमें से बासनी में कार्यरत ANM भी शामिल हैं. वहीं 21 लोग बासनी के निवासी है जिन्हें अब बासनी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

इस मौके पर खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेंद्र सिंह मीणा सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद था. जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 70 आई एल आई मरीजों के सैंपल लिए गए.

पढ़ें: नागौर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक पर जानलेवा हमला

वहीं राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना में 71 राजकीय अस्पताल, लाडनू में 33 कुचामन में चार, मकराना में 36 परबतसर में 24 सैंपल लेते हुए कुल 238 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अभी 616 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक कुल 4050 सैंपल चिकित्सा विभाग की टीमों ने लिए है. जिनमें से नागौर में 3434 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें 3316 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.