ETV Bharat / city

नागौर: बासनी में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, जिले के साथ-साथ बासनी ने भी लगाया शतक - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

नागौर जिले में रविवार को कोरोना के 20 नए मरीज आए, जिसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है. वहीं, अकेले जिले के बासनी कस्बे ने शतक लगा दिया है. यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 102 है.

नागौर की खबर, nagaur news
बासनी में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 4:24 PM IST

नागौर. जिले में बढ़ता कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को भी 20 नए सामने आए है, जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इसके बाद से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जुड़े अधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.

बासनी में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इन आंकड़ों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में नागौर ने शतक लगा दिया है, जिसमें सबसे बड़ा आंकड़ा जिले के बासनी का है. बासनी में अकेले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2135 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1581 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 556 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें- नागौर: कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने मुफ्त में बांटे काढ़े के 21 हजार पैकेट्स

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले का बासनी सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरा है, जहां कुल 102 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं, नागौर जिले की बात करें तो कुल 113 मामले हो गए. साथ ही पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री तलाश कर सैंपलिंग का काम जारी है.

इसके साथ ही करीब 50 हजार से अधिक आबादी वाला बासनी कस्बा, नागौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए कोरोना हॉटस्पॉट बंनकर उभरा. जहां नागौर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 113 है. वहीं, अकेले बासनी में 102 पॉजिटिव केस है.

नागौर. जिले में बढ़ता कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को भी 20 नए सामने आए है, जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इसके बाद से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जुड़े अधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.

बासनी में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इन आंकड़ों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में नागौर ने शतक लगा दिया है, जिसमें सबसे बड़ा आंकड़ा जिले के बासनी का है. बासनी में अकेले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2135 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1581 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 556 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें- नागौर: कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने मुफ्त में बांटे काढ़े के 21 हजार पैकेट्स

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले का बासनी सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरा है, जहां कुल 102 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं, नागौर जिले की बात करें तो कुल 113 मामले हो गए. साथ ही पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री तलाश कर सैंपलिंग का काम जारी है.

इसके साथ ही करीब 50 हजार से अधिक आबादी वाला बासनी कस्बा, नागौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए कोरोना हॉटस्पॉट बंनकर उभरा. जहां नागौर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 113 है. वहीं, अकेले बासनी में 102 पॉजिटिव केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.