नागौर. जिले में लगातार अनियंत्रित होते कोरोना पर नियंत्रण पाने को लेकर कवायद जारी है, मगर इलाज के पुख्ता बंदोबस्त भी जरूरी हैं. सिर्फ सैंपलिंग, टेस्टिंग, ऑक्सीजन और बेड की संख्या बढ़ने से काम नहीं चलने वाला, मैनपावर भी बढ़ाना जरूरी है. इसी के चलते नागौर CMHO ने अब जिले में अर्जेन्ट व टेम्परेरी बेसिस पर 13 नए डॉक्टरों को संविदा पर नियुक्ति देने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें: Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178
नागौर CMHO डॉक्टर मेहराम महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है. अब डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस पर 13 नए डॉक्टरों को संविदा पर नियुक्ति दे दी गई है जिनमे से 5 डॉक्टरों को जिला चिकित्सालय JLN नागौर, 4 डॉक्टरों को डीडवाना व 4 डॉक्टरों को लाडनू अस्पताल में नियुक्ति दी गई है.
ये सभी डॉक्टर कल से ही सम्बंधित चिकित्सा संस्थानों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे. नागौर के CMHO डॉ. महिया ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की मैनपावर बढ़ाया जाएगा.