कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सोशल मीडिया के जरिए कमेंट करना कोटा के एक युवक को भारी पड़ गया है. युवक के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मुकदमा दर्ज करा दिया. जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया और रविवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया (Youth who comment on CM Gehlot sent to jail) गया.
जवाहर नगर थाना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि कांग्रेस नेता डॉ. विजय सोनी ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ उपस्थित होकर शिकायत दी थी. इसमें बताया कि 23 अप्रैल की शाम को एक युवक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अशोभनीय, अमर्यादित, धार्मिक वैमनस्य और धमकी भरे ट्वीट किए (Indecent comment on CM Gehlot) थे. शिकायतकर्ताओं ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी और टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए थे. ऐसे में इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
पढ़ें: महिलाओं पर कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शिक्षक के पक्ष में उतरा भील ऑटोनोमस काउंसिल
इस पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 153ए, 295ए, 504, 505 (2) और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जांच में सामने आया कि राजीव गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय संभव कुमार शर्मा ने यह ट्वीट किए थे. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया और रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है. इसी तरह से कांग्रेस नेताओं ने विज्ञान नगर थाने में भी एक शिकायत 2 दिन पहले दी थी. इसमें शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. विज्ञान नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद ने बताया इस संबंध में परिवादी और जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, उसके बयान लिए जाएंगे. इस मामले में विधि परामर्श ले, मुकदमा दर्ज करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा.