कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद कारणों की जांच कर रही है.
जवाहर नगर थाना इलाके की दुर्गा बस्ती में पारिवारिक कारणों के चलते सोमवार को युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर जवाहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कराया.
वहीं, जवाहर नगर थाना एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली की दुर्गा बस्ती इलाके में एक मकान में युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसे तोड़ा गया. जिसके बाद देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है. उसे तुरंत उतार कर मेडिकल कॉलेज लेकर आए और मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया.
पढ़ें- कोटा : मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों का धरना, वार्ता के बाद माने लोग
उन्होंने ये भी बताया कि युवक की पहचान राजू के रूप में हुई. जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है.