कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में सोमवार को पति ने पत्नी और सास पर एसिड अटैक (Acid attack in Kota) किया है. गंभीर रूप से झुलसी दोनों महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है. आरोपी दामाद घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ दोनों झुलसी महिलाओं के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले के अनुसार दादाबाड़ी हनुमान बस्ती में राम धाम आश्रम के सामने 58 वर्षीय रानी बाई पत्नी रामचरण सोनी रहती हैं. उनकी एक ही बेटी पिंकी है और पति की भी मौत चुकी है. ऐसे में बेटी पिंकी के विवाह के बाद उसके पति पंकज वर्मा को उन्होंने घर जवाई रख लिया. पंकज अपनी सास रानी बाई से व्यापार के लिए कई दिन से दो लाख रुपए की मांग कर रहा था. इसी को लेकर रविवार देर रात उनके घर पर बहस हो गई थी. इसके बाद यह लोग छत पर जाकर सो गए.
पढ़ें. Acid Attack: जीजा ने साली पर फेंका एसिड, पीड़िता ने पुलिस को कहा- उसे मत छोड़ना
आज सुबह 4:30 बजे करीब पंकज वर्मा ने पत्नी पिंकी और सास रानी बाई पर एसिड से हमला कर दिया. जिस समय उसने एसिड अटैक किया दोनों महिलाएं सो रही थीं. हमले में उनके चेहरे और हाथ से झुलस गए. आनन-फानन में उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस तलवंडी शीला चौधरी रोड स्थित निजी अस्पताल पर पहुंची. जहां पर रानी बाई और पिंकी का पर्चा बयान लिया गया और उसी के आधार पर पंकज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रानी बाई का कहना है कि दामाद उनसे पैसे मांग रहा था और जब उन्होंने कहा कि मकान बिकने के बाद पैसे दे देंगे. इसी बात से नाराज होकर उसने एसिड अटैक किया है. आरोपी पंकज की तलाश की जा रही है. दादाबाड़ी थाने के एएसआई इमामुद्दीन ने बताया कि आरोपी पंकज वर्मा के खिलाफ 326 (क) और 386 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.