कोटा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है. आरकेपुरम थाना इलाके में शनिवार देर रात को विवेकानंद नगर में खाली पड़ी जमीन में झोपड़ियां बना कर रह रहे झाबुआ जिले के मामा भील आपस में किसी बात को लेकर झगड़ गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मजदूर लड़ते लड़ते सड़क पर आ गए और एक दूसरे पर पत्थर और लाठियों से हमला करने लग गए, जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
यह घटना वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. वहीं पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आरकेपुरम थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर बितर किया।साथ ही पुलिस ने 3-4 लोगों को हिरासत में लिया.
पढ़ें- हनुमानगढ़: बैंक लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद नगर में मजदूरी के लिए आए झबुआ जिले के मामा भीलों ने खाली पड़ी जमीन पर झोपड़ियां बना रखी थी. जिस पर इनमें दो समुदाय में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें गोकुल नाम के मामा भील के चोट आई. जिसको आरकेपुरम थाना पुलिस उपचार के लिए लेकर गई. फिलहाल मामले का खुलासा नहीं हो सका कि आखिर क्या मामला था. जो इतने लोग आपस में एक दूसरे पर सड़क पर आ कर पथराव और लाठियों से हमला किया. पुलिस इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है.