कोटा. बालाकुंड इलाके की महिलाओं ने रविवार दोपहर दादाबाड़ी थाने पर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस पर अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने शनिवार को अवैध शराब के बेचने के मामले में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब माफियाओं को मौके से रवाना कर दिया. इसके बाद देर रात कुछ लड़कों ने महिलाओं को घरों में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की.
युवकों ने की मारपीट, बदतमीजी
महिलाओं का कहना है कि शनिवार देर रात को अवैध शराब माफिया 15-20 की संख्या में आए और एक मकान में घुसकर वहां रहने वाली महिलाओं और लोगों से बदतमीजी करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पांच लड़कियों में से कुछ के साथ लड़कों ने बदतमीजी भी की. इस दौरान बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट की गई.
पीड़ित पक्ष के युवक पर ही कार्रवाई
मामले को लेकर महिलाएं थाने के बाहर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने तो अवैध शराब के विक्रय को लेकर शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने घर में घुसकर मारपीट कर दी. महिलाओं का ये भी कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मौन पर सवाल
इस मामले में थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह की कोई बात करने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि पुलिस उपाधीक्षक मौके की कुछ मीडिया से इस संबंध में बातचीत करेंगे. हमें मना किया हुआ है. साथ ही इस संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया. इस मामले की जानकारी के लिए थाने अधिकारी कलावती चौधरी और पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन दोनों ने ही व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया.