ETV Bharat / city

पुलिस मौन क्यों : थाने पहुंचकर महिलाओं ने किया हंगामा...पुलिस पर अवैध शराब विक्रेताओं से सांठ-गांठ के आरोप, पुलिस चुप - Women's allegation on Kota Police

कोटा में महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों की शिकायत पुलिस में की तो दर्जनों लड़कों ने देर रात महिलाओं के घरों में घुसकर उनके साथ मारपीट की. महिलाओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया.

Kota Dadabari Police Station Case
महिलाओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:55 PM IST

कोटा. बालाकुंड इलाके की महिलाओं ने रविवार दोपहर दादाबाड़ी थाने पर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस पर अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने शनिवार को अवैध शराब के बेचने के मामले में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब माफियाओं को मौके से रवाना कर दिया. इसके बाद देर रात कुछ लड़कों ने महिलाओं को घरों में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की.

महिलाओं ने किया हंगामा

युवकों ने की मारपीट, बदतमीजी

महिलाओं का कहना है कि शनिवार देर रात को अवैध शराब माफिया 15-20 की संख्या में आए और एक मकान में घुसकर वहां रहने वाली महिलाओं और लोगों से बदतमीजी करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पांच लड़कियों में से कुछ के साथ लड़कों ने बदतमीजी भी की. इस दौरान बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट की गई.

पढ़ें- लुटेरी मिसेज इंडिया राजस्थान का शातिराना अंदाज: 2019 में खिताब जीतने के बाद पति संग व्यापारी से ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग

पीड़ित पक्ष के युवक पर ही कार्रवाई

मामले को लेकर महिलाएं थाने के बाहर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने तो अवैध शराब के विक्रय को लेकर शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने घर में घुसकर मारपीट कर दी. महिलाओं का ये भी कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मौन पर सवाल

इस मामले में थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह की कोई बात करने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि पुलिस उपाधीक्षक मौके की कुछ मीडिया से इस संबंध में बातचीत करेंगे. हमें मना किया हुआ है. साथ ही इस संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया. इस मामले की जानकारी के लिए थाने अधिकारी कलावती चौधरी और पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन दोनों ने ही व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया.

कोटा. बालाकुंड इलाके की महिलाओं ने रविवार दोपहर दादाबाड़ी थाने पर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस पर अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने शनिवार को अवैध शराब के बेचने के मामले में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब माफियाओं को मौके से रवाना कर दिया. इसके बाद देर रात कुछ लड़कों ने महिलाओं को घरों में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की.

महिलाओं ने किया हंगामा

युवकों ने की मारपीट, बदतमीजी

महिलाओं का कहना है कि शनिवार देर रात को अवैध शराब माफिया 15-20 की संख्या में आए और एक मकान में घुसकर वहां रहने वाली महिलाओं और लोगों से बदतमीजी करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पांच लड़कियों में से कुछ के साथ लड़कों ने बदतमीजी भी की. इस दौरान बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट की गई.

पढ़ें- लुटेरी मिसेज इंडिया राजस्थान का शातिराना अंदाज: 2019 में खिताब जीतने के बाद पति संग व्यापारी से ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग

पीड़ित पक्ष के युवक पर ही कार्रवाई

मामले को लेकर महिलाएं थाने के बाहर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने तो अवैध शराब के विक्रय को लेकर शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने घर में घुसकर मारपीट कर दी. महिलाओं का ये भी कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मौन पर सवाल

इस मामले में थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह की कोई बात करने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि पुलिस उपाधीक्षक मौके की कुछ मीडिया से इस संबंध में बातचीत करेंगे. हमें मना किया हुआ है. साथ ही इस संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया. इस मामले की जानकारी के लिए थाने अधिकारी कलावती चौधरी और पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन दोनों ने ही व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.