कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तित करवाने और वैश्यावृत्ति के काम में खेलने का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने उद्योग नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि, पुलिस ने इस शिकायत को जांच में रखा है और इस संबंध में कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार एक महिला का आरोप है कि एक युवक उसका 3 साल पहले अपरहण कर कर ले आया था और उसके माता-पिता सहित अन्य लोगों को उसने मारने की धमकी दी थी. ऐसे में वह उसके साथ रहने लग गई थी. उक्त युवक अशफाक ने उसका धर्म परिवर्तित करवा दिया. जिसके लिए एक मौलवी को उसने बुलाया था. साथ ही उससे गलत कार्य करवाने लग गया था. युवक जानकार लोगों को बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करवाता था.
महिला का आरोप है कि उसका एक बच्चा भी है, जिसको भी बेचने की बात अशफाक कहता है. साथ ही अशफाक ने उसके परिजनों को भी मारपीट कर हत्या करने की बात कही है. महिला ने बताया कि उसने इस संबंध में उद्योग नगर थाने में एक शिकायत दी है. इस शिकायत पर पुलिस का कहना है कि वे इस पर जांच कर रहे हैं.