कोटा. राजस्थान में कोटा मंडल रेलवे के कोटा से चित्तौड़गढ़ रेलखंड के विद्युतीकरण हो जाने के बाद पश्चिम-मध्य रेलवे पूरी तरह से विद्युतीकरण हो गया है. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अब यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन तेज गति से किया जा सकेगा. इससे तेल की बचत और यात्रा समय में भी कमी आएगी. साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के लाभ भी मिलेगा.
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने 2002 में अधिसूचना जारी करते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे का गठन किया था, इसका मुख्यालय जबलपुर है. इसके साथ ही तीन मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा आते हैं. इस रेलवे जोन के अंतर्गत करीब 3,000 किलोमीटर मार्ग पर करीब 6,200 किमी से ज्यादा किलोमीटर रेलवे ट्रैक है. यह पूरा ही विद्युतीकरण हो गया है.
पढ़ें : जेल से खुशियों की रिहाई: कैदी बोले...जीवन में एक मौका मिलता है, गलतियां सुधारनी चाहिए
मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एसके पाठक कोटा-चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीनगर-जालंधरी के बीच विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे. पाठक की स्वीकृति के बाद बाकी बचे रेलखंड पर भी सवारी गाड़ियां विद्युत इंजन से चलने लगेंगी.
अभी इस रेलखंड पर माल गाड़ियों को ही विद्युत इंजन से चलाया जा रहा है. पाठक दिल्ली से सुबह 6 बजे कोटा पहुंचेंगे. निरीक्षण के बाद पाठक रात 11 बजे रतलाम के लिए रवाना हो जाएंगे. मुंबई के संरक्षा आयुक्त एके जैन की तबीयत खराब होने के कारण निरीक्षण का काम पाठक द्वारा किया जाएगा.