ETV Bharat / city

कोटाः पानी की पाइपलाइन में मृत अजगर मिलने पर अधिकारियों ने स्वीकारी लापरवाही

कोटा की बंजारा कॉलोनी में पाइपलाइन में मरे हुए अजगर मिलने के मामले में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने यह बात स्वीकार की है कि कहीं ना कहीं लापरवाही बरती गई है और यह लोगों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है.

कोटा, जलदाय विभाग, dead snake trapped, water supply stalled
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 10:14 PM IST

कोटा. जिले की अशोका नगर बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग की नई पाइप लाइन में मृत अजगर फंसा मिलने का मामला सामने आया था. इस जलदाय विभाग के एसई ने बड़ी लापरवाही बताया. इस पर जलदाय विभाग के एसीई ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी. उस वो समय झालावाड़ में थे साथ ही कोटा का काम भी देखते हैं. पाइप लाइन अजगर आने की जानकारी एसई के पास थी ही नहीं.

अजगर ने रोका कई घरों का पानी

पढ़े: चन्द्रयान-2 की सफलता के लिए कहीं पूजा, तो कहीं यज्ञ

उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में जानकारी लेंगे की कैसे अजगर पाइपलाइन में चला गया. यह लापरवाही है उनका मानना है कि यह लोगों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है. गौरतलब है कि बंजारा कॉलोनी में नई पाइपलाइन डाली गई थी. कुछ क्षेत्र में पानी नहीं आने की शिकायत की गई तो जांच करने पर पाइपलाइन में करीब 5 से 6 फिट लंबा मरा हुआ अजगर निकला था. इस पर लोगों ने पानी के लिए केम्पर मंगवाना शुरू कर दिया था.

क्या था मामला

अशोका नगर बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई शुरू की, लेकिन कॉलोनी के कुछ घरों में नलों में पानी नहीं आया. एक सप्ताह तक भी पानी नहीं पहुंचने पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें मृत अजगर फंसा मिला था. अजगर को बाहर निकालने का बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई सुचारू की थी. मामले में कॉलोनी निवासी सुरेंद्र राठौर ने बताया कि पहले यहां सिंधी कॉलोनी से जुड़ी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जाती थी.

जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन में मरे हुए अजगर के फंसे होने से वॉटर सप्लाई रही ठप

पढ़ें: LoC के पास पाक के 2000 जवान तैनात, भारत सतर्क

लेकिन, कम दबाव की समस्या को देखते हुए, जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली. इसे आरपीएस कालोनी की मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने के लिए पॉइंट को खुला छोड़ दिया. इसके बाद जलदाय विभाग ने बंजारा कॉलोनी में पानी की सप्लाई नई पाइपलाइन से शुरू की. लेकिन, आधे हिस्से में पानी नहीं आया. इस पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें करीब पांच से सात फीट लंबा अजगर मृत अवस्था में पाया गया. कर्मचारियों ने इसको निकालकर पानी की सप्लाई वापस सुचारू की.

कोटा. जिले की अशोका नगर बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग की नई पाइप लाइन में मृत अजगर फंसा मिलने का मामला सामने आया था. इस जलदाय विभाग के एसई ने बड़ी लापरवाही बताया. इस पर जलदाय विभाग के एसीई ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी. उस वो समय झालावाड़ में थे साथ ही कोटा का काम भी देखते हैं. पाइप लाइन अजगर आने की जानकारी एसई के पास थी ही नहीं.

अजगर ने रोका कई घरों का पानी

पढ़े: चन्द्रयान-2 की सफलता के लिए कहीं पूजा, तो कहीं यज्ञ

उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में जानकारी लेंगे की कैसे अजगर पाइपलाइन में चला गया. यह लापरवाही है उनका मानना है कि यह लोगों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है. गौरतलब है कि बंजारा कॉलोनी में नई पाइपलाइन डाली गई थी. कुछ क्षेत्र में पानी नहीं आने की शिकायत की गई तो जांच करने पर पाइपलाइन में करीब 5 से 6 फिट लंबा मरा हुआ अजगर निकला था. इस पर लोगों ने पानी के लिए केम्पर मंगवाना शुरू कर दिया था.

क्या था मामला

अशोका नगर बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई शुरू की, लेकिन कॉलोनी के कुछ घरों में नलों में पानी नहीं आया. एक सप्ताह तक भी पानी नहीं पहुंचने पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें मृत अजगर फंसा मिला था. अजगर को बाहर निकालने का बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई सुचारू की थी. मामले में कॉलोनी निवासी सुरेंद्र राठौर ने बताया कि पहले यहां सिंधी कॉलोनी से जुड़ी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जाती थी.

जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन में मरे हुए अजगर के फंसे होने से वॉटर सप्लाई रही ठप

पढ़ें: LoC के पास पाक के 2000 जवान तैनात, भारत सतर्क

लेकिन, कम दबाव की समस्या को देखते हुए, जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली. इसे आरपीएस कालोनी की मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने के लिए पॉइंट को खुला छोड़ दिया. इसके बाद जलदाय विभाग ने बंजारा कॉलोनी में पानी की सप्लाई नई पाइपलाइन से शुरू की. लेकिन, आधे हिस्से में पानी नहीं आया. इस पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें करीब पांच से सात फीट लंबा अजगर मृत अवस्था में पाया गया. कर्मचारियों ने इसको निकालकर पानी की सप्लाई वापस सुचारू की.

Intro:बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन में फसा मृत अजगर
कोटा के अशोकानगर बंजारा कॉलोनी में जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई शुरू की लेकिन कॉलोनी के कुछ घरों में नलों में पानी नहीं टपका। एक सप्ताह तक भी पानी नहीं पहुंचने पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें मृत अजगर फसा था।जिसको जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने निकाल कर।पानी की सप्लाई सुचारू की।Body:कॉलोनी निवासी सुरेंद्र राठौर ने बताया कि पहले यहां सिंधी कॉलोनी से जुड़ी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जाती थी कम दबाव की समस्या को देखते हुए।जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली, इसे आरपीएस कालोनी की मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने के लिए पॉइंट को खुला छोड़ दिया।इसके बाद जलदाय विभाग ने बंजारा कॉलोनी में पानी की सप्लाई नई पाइपलाइन से शुरू की, लेकिन आधे हिस्से में पानी नही आया।इस पर जलदाय विभाग ने पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें करीब पांच से सात फिट लंबा बड़ा अजगर मृत अवस्था मे निकला।कर्मचारियों ने इसको निकालकर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की गई।Conclusion:अजगर की वजह से पानी नही आ रहा था।वे लोग पानी में जहर फैलने के डर से पानी के केम्पर मंगवारहे है।
बाईट-सुरेंद्र राठौर, स्थानीय निवासी
Last Updated : Sep 6, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.