कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा उत्तर नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान होगा. ऐसे में 70 वार्डों में 555 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 3,32,602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,70,894, महिला मतदाताओं की संख्या 1,65,759 और 2 अन्य मतदाता है.
कोटा उत्तर में 225 प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला गुरुवार को मतदाता सुबह 7:30 से 5:30 तक होने वाली वोटिंग में करेंगे. साथ ही कोटा उत्तर में 15 से ज्यादा बागी प्रत्याशी मैदान में हैं जो कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए खतरा बने हुए हैं. कोटा उत्तर में महापौर एससी महिला की सीट है. ऐसे में 5 वार्ड एससी महिला के लिए रिजर्व थे, उनमें से महापौर का फैसला होना है. अगर कांग्रेस और बीजेपी इसके लिए हाइब्रिड फार्मूले का भी उपयोग ले सकती है.
धारीवाल और कल्पना देवी सिविल लाइंस बूथ पर करेंगे मतदान...
जिला निर्वाचन विभाग ने हर पोलिंग पार्टी में 4 सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा भी 50 से ज्यादा पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. कुल मतदान में रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर सेक्टर ऑफिसर और पोलिंग पार्टियों के प्रभारी सहित करीब 4000 से ज्यादा स्टाफ तैनात किया गया है, जो कि मतदान को संपन्न करवाएंगे. शहर के सिविल लाइंस बूथ पर ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा की लाडपुरा सीट से विधायक कल्पना देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
19 वार्डों में सीधा तो 27 में त्रिकोणीय संघर्ष...
कोटा उत्तर नगर निगम में जहां पर 19 वार्डों में 2 प्रत्याशियों के बीच की सीधी टक्कर है. जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 27 वार्ड ऐसे हैं जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में है. वह वार्ड नंबर 30 से भाजपा की निशा यादव का पर्चा खारिज हो गया था. ऐसे में यहां भाजपा ने निर्दलीय पूजा यादव को समर्थन किया है. वहीं, 4 प्रत्याशी 17 वार्डों में, 5 प्रत्याशी 4 वार्डों में और 6 प्रत्याशी 3 वार्डों में मैदान में है.
सुरक्षा में तैनात होंगे 3000 से ज्यादा जवान...
शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि पुलिस ने भी शांतिपूर्वक निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पूरी तैयारी के साथ जाप्ते की तैनाती कर दी है. कोटा उत्तम नगर निगम के चुनाव करवाने के लिए करीब 3000 जवानों को तैनात किया है, जिसमें हर बूथ पर 2 कांस्टेबल और एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 29 मोबाइल पार्टियां भी बनाई गई हैं, जो घटना की सूचना पर तुरंत पहुंचेगी.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
साथ ही जो 10 फीसदी संवेदनशील बूथ है, उन पर भी पुलिस के एक जवान को ज्यादा तैनाती दी है. शहर के पुलिस उप अधीक्षकों को आरएसी प्लाटून के साथ रखा गया है, जो कि शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे. सभी एसएचओ अपने-अपने थाना इलाके में तैनात रहेंगे, उनकी मदद के लिए अतिरिक्त निरीक्षक भी लगाए गए हैं. एसपी ऑफिस में भी पर्याप्त मात्रा में जाप्ता रखा गया है, किसी भी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित रिस्पांस दिया जाएगा.
ये है कोटा उत्तर के 70 वार्डों के आरक्षण का गणित...
- महापौर- एससी महिला
- कुल वोटर- 3,32,602
- पुरुष वोटर- 1,70,894
- महिला वोटर- 1,65,759
- एससी- (11 वार्ड) 14, 21, 22, 38, 39, 40, 42, 43, 46, 62, 68
- एससी महिला- (5 वार्ड) 16, 18, 30, 41, 67
- एसटी- (3 वार्ड) 1, 9, 44
- एसटी महिला- (1 वार्ड) 17
- ओबीसी- (10 वार्ड) 4, 6, 7, 8, 35, 47, 49, 50, 51, 66
- ओबीसी महिला- (5 वार्ड) 28, 33, 34, 45, 57
- सामान्य- (23 वार्ड) 2, 5, 10, 12, 15, 19, 20, 23, 25, 26, 27, 31, 36, 48, 52, 53, 54, 56, 59, 61, 63, 65, 70
- सामान्य महिला- (12 वार्ड) 3, 11, 13, 24, 29, 32, 37, 55, 58, 60, 64, 69
मतदाताओं की संख्या के अनुसार बूथ...
मतदाता | बूथों की संख्या |
201 से 300 | 6 |
301 से 400 | 20 |
401 से 500 | 97 |
501 से 600 | 156 |
601 से 700 | 152 |
701 से 800 | 99 |
801 से 900 | 25 |