कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नवनिर्मित भवनों और प्रस्तावित नए भवनों का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया. इसमें कुलाधिपति कलराज मिश्र, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी और यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की मौजूदगी में हुई वर्चुअल कार्यक्रम में डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय एवं अकादमी भवन द्वितीय का लोकार्पण, कन्या छात्रावास और संविधान उद्यान एवं रसायन प्रयोगशाला का शिलान्यास किया गया.
इस पर राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय यूनिवर्सिटी की धरोहर होती है. पुस्तकें जीवन में कुछ नया सिखाती हैं. कोटा यूनिवर्सिटी में बने डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय भवन निर्माण में करीब नौ करोड़ रुपए लागत आई है. इस पुस्तकालय में Wi-fi internet सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, बुक बैंक सुविधा और ई-पुस्तकालय आदि की सुविधाओं से युक्त होगा.
यह भी पढ़ें: कोटा : UIT ने निकाली 577 भूखंडों की लॉटरी, 100 करोड़ की होगी आय
साथ ही नवनिर्मित द्वितीय अकादमिक ब्लाक के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसके साथ ही कन्या छात्रावास, संविधान उद्यान और प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया गया. कन्या छात्रावास में करीब 200 छात्राओं को रहने की सुविधा होगी.