ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

कोटा यूनिवर्सिटी में नवनिर्मित पुस्तकालय और एकेडमी भवन के लोकार्पण तथा कन्या छात्रावास, संविधान उद्यान एवं रसायनिक प्रयोगशाला का शिलान्यास हुआ. यह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम कुलाधिपति कलराज मिश्र और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी और कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की उपस्तिथि में कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया.

कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम, वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम, कोटा न्यूज, राजस्थान टूडे न्यूज,  kota today news, rajasthan today news, नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, foundation stone of newly, constructed building, Constitution Garden & Chemical Laboratory, Newly built library in Kota University
कोटा यूनिवर्सिटी में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:38 AM IST

कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नवनिर्मित भवनों और प्रस्तावित नए भवनों का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया. इसमें कुलाधिपति कलराज मिश्र, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी और यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की मौजूदगी में हुई वर्चुअल कार्यक्रम में डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय एवं अकादमी भवन द्वितीय का लोकार्पण, कन्या छात्रावास और संविधान उद्यान एवं रसायन प्रयोगशाला का शिलान्यास किया गया.

कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम, वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम, कोटा न्यूज, राजस्थान टूडे न्यूज,  kota today news, rajasthan today news, नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, foundation stone of newly, constructed building, Constitution Garden & Chemical Laboratory, Newly built library in Kota University
कोटा यूनिवर्सिटी में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

इस पर राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय यूनिवर्सिटी की धरोहर होती है. पुस्तकें जीवन में कुछ नया सिखाती हैं. कोटा यूनिवर्सिटी में बने डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय भवन निर्माण में करीब नौ करोड़ रुपए लागत आई है. इस पुस्तकालय में Wi-fi internet सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, बुक बैंक सुविधा और ई-पुस्तकालय आदि की सुविधाओं से युक्त होगा.

यह भी पढ़ें: कोटा : UIT ने निकाली 577 भूखंडों की लॉटरी, 100 करोड़ की होगी आय

साथ ही नवनिर्मित द्वितीय अकादमिक ब्लाक के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसके साथ ही कन्या छात्रावास, संविधान उद्यान और प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया गया. कन्या छात्रावास में करीब 200 छात्राओं को रहने की सुविधा होगी.

कोटा. कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नवनिर्मित भवनों और प्रस्तावित नए भवनों का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया. इसमें कुलाधिपति कलराज मिश्र, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी और यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह की मौजूदगी में हुई वर्चुअल कार्यक्रम में डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय एवं अकादमी भवन द्वितीय का लोकार्पण, कन्या छात्रावास और संविधान उद्यान एवं रसायन प्रयोगशाला का शिलान्यास किया गया.

कोटा यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम, वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम, कोटा न्यूज, राजस्थान टूडे न्यूज,  kota today news, rajasthan today news, नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, foundation stone of newly, constructed building, Constitution Garden & Chemical Laboratory, Newly built library in Kota University
कोटा यूनिवर्सिटी में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

इस पर राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय यूनिवर्सिटी की धरोहर होती है. पुस्तकें जीवन में कुछ नया सिखाती हैं. कोटा यूनिवर्सिटी में बने डॉ. एस आर रंगनाथन पुस्तकालय भवन निर्माण में करीब नौ करोड़ रुपए लागत आई है. इस पुस्तकालय में Wi-fi internet सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, बुक बैंक सुविधा और ई-पुस्तकालय आदि की सुविधाओं से युक्त होगा.

यह भी पढ़ें: कोटा : UIT ने निकाली 577 भूखंडों की लॉटरी, 100 करोड़ की होगी आय

साथ ही नवनिर्मित द्वितीय अकादमिक ब्लाक के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसके साथ ही कन्या छात्रावास, संविधान उद्यान और प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया गया. कन्या छात्रावास में करीब 200 छात्राओं को रहने की सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.