कोटा. यूआईटी की ओर से कोटा शहर में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को अदालत, कलेक्ट्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास के सामने हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया. यूआईटी की ओर से अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान भारी जाब्ता भी मौजूद रहा.
यूआईटी थाने के थानाधिकारी ने बताया कि अदालत और कलेक्ट्री के आस पास हो रहे अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं, लोग फिर से अतिक्रमण ना करे इसके लिए अतिक्रमियों को चेतावनी भी दी गई है.
पढे़ं- राजस्थान दौरे पर पहुंचे शरद पवार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान यूआईटी के अतिक्रमण जाप्ते को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. यूआईटी की ओर से बनाई दुकानों में अवैध कब्जे किए गए थे उनको कब्जा धारकों से छुड़वाकर सीज किया गया और कच्ची दुकानों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया. वहीं अतिक्रमण हटते ही सड़क चौड़ी दिखने लगी. इस कार्रवाई में यूआईटी के तहसीलदार रामकल्याण मीणा, अधिकारी और यूआईटी थाने के सीआई आशीष भार्गव मौजूद रहे.