ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: विकास कार्यों के लिए फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही कोटा यूआईटी, करोड़ों में होगी कमाई

यूआईटी ने शहर की 170 से ज्यादा कॉलोनियों में 17 हजार से ज्यादा पट्टे बांटने की योजना शुरू कर दी है. इसके तहत कैंप लगाकर अलग-अलग जगह पट्टा बनाने का काम शुरू हो गया है. पट्टा वितरण से नगर विकास न्यास को भी भारी आय होगी, करीब 170 करोड़ रुपये यूआईटी को शहर भर में पट्टे बांटने से मिलेंगे.

UIT distributing leases, Special Story, कोटा न्यूज़
फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही यूआईटी
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 3:18 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास ने करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहर में शुरू करवा दिए हैं, लेकिन अभी फंड की कमी है. साथ ही राज्य सरकार से भी पैसा अभी नहीं मिल रहा है. इसके चलते यूआईटी अब पट्टे बांटकर आय करने में जुट गई है.

इस कमी को दूर करने के लिए यूआईटी ने शहर की 170 से ज्यादा कॉलोनियों में 17 हजार से ज्यादा पट्टे बांटने की योजना शुरू कर दी है. इसके तहत कैंप लगाकर अलग-अलग जगह पट्टा बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. साथ ही पहला पट्टा वितरण कार्यक्रम 29 फरवरी को आयोजित होगा, इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शहरवासियों को पट्टा बांटकर सौगात देंगे. बताया जा रहा है कि पट्टा वितरण से नगर विकास न्यास को भी भारी आय होगी, करीब 170 करोड़ रुपये यूआईटी को शहर भर में पट्टे बांटने से मिलेंगे.

फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही यूआईटी

पढे़ं: Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए

1000 स्क्वायर फीट मकान के देने होंगे 90 हजार

शहर की कृषि भूमि पर बनी ये कॉलोनियां 90 बी तो हो चुकी हैं, लेकिन इनका विकास शुल्क नगर विकास न्यास के पास भी जमा नहीं है. ऐसे में पट्टे लेकर नगर विकास न्यास विकास शुल्क भी लोगों से वसूल रहा है. नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि पट्टा बनाने के सभी चार्ज को मिलाकर 1000 स्क्वायर फीट के मकान पर करीब 90 हजार रुपये की राशि आवेदक को जमा करवानी होगी.

इस तरह होगी आय, विकास कार्यों में होंगे खर्च

यूआईटी के अधिकारियों के मुताबिक शहर में 17 हजार के करीब पट्टे बनाए जाएंगे. इसमें यूआईटी को प्रति पट्टे के हिसाब से एक लाख रुपये की आय होगी. इस तरह 170 करोड़ रुपये यूआईटी को मिलेंगे. इस राशि को शहर के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा. यूआईटी जो पट्टा वितरण अभियान चला रही है, उसमें निशुल्क आवेदन दिया जा रहा है. इसके अलावा पट्टे बनाने की सभी जरूरी फॉर्मेलिटीज को एक जगह पर ही पूरा किया जा रहा है.

पढे़ं: स्पेशलः जयपुर को इलेक्ट्रिक बसों का और करना होगा इंतजार, बजट 2020 से भी उम्मीद

लोगों को मिलेगी सड़क, नल और सीवरेज की सुविधाएं

जिन कॉलोनी में पट्टा वितरण किया जा रहा है. हालांकि उनमें पहले से सड़क बिजली की सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन अब जब ये लोगों को पट्टे मिल जाएंगे, तो इन कॉलोनियों में भी और विकास कार्य होगा. इनमें सीवरेज लाइन और पानी की लाइन के अलावा नाली और पटान के कार्य भी यूआईटी करवाएगी. इसके साथ ही इन कॉलोनी के निवासियों को पट्टा बनने के बाद बैंक लोन की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी, जिससे वो मकान के निर्माण को भी करवा सकेंगे.

इन कॉलोनियों के निवासियों को मिलेगा फायदा

शहर के कोटडी, बजरंग नगर, रामपुरा, रामचंद्रपुरा थेगड़ा, जय श्री विहार, देवली अरब, बोरखेड़ा, मानपुरा, नया नोहरा, बोरखंडी, रायपुरा, सोगरिया, पूनम कॉलोनी, रंगतालाब, कालातालाब, खेडली पुरोहित, खंड गावडी, भदाना, डडवाड़ा, कुन्हाड़ी, नयाखेड़ा, सकतपुरा, बालाकुंड, रंगबाड़ी, छतरपुरा, शिवपुरा, कंसुआ, दौलतगंज, नयागांव, अनंतपुरा व गुमानपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों के वासियों को पट्टे मिलेंगे. इन क्षेत्रों में 170 से ज्यादा कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा.

कोटा. नगर विकास न्यास ने करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहर में शुरू करवा दिए हैं, लेकिन अभी फंड की कमी है. साथ ही राज्य सरकार से भी पैसा अभी नहीं मिल रहा है. इसके चलते यूआईटी अब पट्टे बांटकर आय करने में जुट गई है.

इस कमी को दूर करने के लिए यूआईटी ने शहर की 170 से ज्यादा कॉलोनियों में 17 हजार से ज्यादा पट्टे बांटने की योजना शुरू कर दी है. इसके तहत कैंप लगाकर अलग-अलग जगह पट्टा बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. साथ ही पहला पट्टा वितरण कार्यक्रम 29 फरवरी को आयोजित होगा, इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शहरवासियों को पट्टा बांटकर सौगात देंगे. बताया जा रहा है कि पट्टा वितरण से नगर विकास न्यास को भी भारी आय होगी, करीब 170 करोड़ रुपये यूआईटी को शहर भर में पट्टे बांटने से मिलेंगे.

फंड जुटाने के लिए पट्टे बांट रही यूआईटी

पढे़ं: Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए

1000 स्क्वायर फीट मकान के देने होंगे 90 हजार

शहर की कृषि भूमि पर बनी ये कॉलोनियां 90 बी तो हो चुकी हैं, लेकिन इनका विकास शुल्क नगर विकास न्यास के पास भी जमा नहीं है. ऐसे में पट्टे लेकर नगर विकास न्यास विकास शुल्क भी लोगों से वसूल रहा है. नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि पट्टा बनाने के सभी चार्ज को मिलाकर 1000 स्क्वायर फीट के मकान पर करीब 90 हजार रुपये की राशि आवेदक को जमा करवानी होगी.

इस तरह होगी आय, विकास कार्यों में होंगे खर्च

यूआईटी के अधिकारियों के मुताबिक शहर में 17 हजार के करीब पट्टे बनाए जाएंगे. इसमें यूआईटी को प्रति पट्टे के हिसाब से एक लाख रुपये की आय होगी. इस तरह 170 करोड़ रुपये यूआईटी को मिलेंगे. इस राशि को शहर के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा. यूआईटी जो पट्टा वितरण अभियान चला रही है, उसमें निशुल्क आवेदन दिया जा रहा है. इसके अलावा पट्टे बनाने की सभी जरूरी फॉर्मेलिटीज को एक जगह पर ही पूरा किया जा रहा है.

पढे़ं: स्पेशलः जयपुर को इलेक्ट्रिक बसों का और करना होगा इंतजार, बजट 2020 से भी उम्मीद

लोगों को मिलेगी सड़क, नल और सीवरेज की सुविधाएं

जिन कॉलोनी में पट्टा वितरण किया जा रहा है. हालांकि उनमें पहले से सड़क बिजली की सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन अब जब ये लोगों को पट्टे मिल जाएंगे, तो इन कॉलोनियों में भी और विकास कार्य होगा. इनमें सीवरेज लाइन और पानी की लाइन के अलावा नाली और पटान के कार्य भी यूआईटी करवाएगी. इसके साथ ही इन कॉलोनी के निवासियों को पट्टा बनने के बाद बैंक लोन की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी, जिससे वो मकान के निर्माण को भी करवा सकेंगे.

इन कॉलोनियों के निवासियों को मिलेगा फायदा

शहर के कोटडी, बजरंग नगर, रामपुरा, रामचंद्रपुरा थेगड़ा, जय श्री विहार, देवली अरब, बोरखेड़ा, मानपुरा, नया नोहरा, बोरखंडी, रायपुरा, सोगरिया, पूनम कॉलोनी, रंगतालाब, कालातालाब, खेडली पुरोहित, खंड गावडी, भदाना, डडवाड़ा, कुन्हाड़ी, नयाखेड़ा, सकतपुरा, बालाकुंड, रंगबाड़ी, छतरपुरा, शिवपुरा, कंसुआ, दौलतगंज, नयागांव, अनंतपुरा व गुमानपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों के वासियों को पट्टे मिलेंगे. इन क्षेत्रों में 170 से ज्यादा कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.