ETV Bharat / city

धारीवाल ने ठेकेदार से कहा- पूरी कमाई जुर्माने के जरिए ही वसूल ली जाएगी...ठेकेदार बोले- 10 करोड़ का भुगतान अटका कैसे करें काम - UIT Secretary

पांच दिवसीय कोटा दौरे पर आए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. कोटा शहर में करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके चलते आम जन को परेशानी हो रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आम जन की परेशानियों को दूर करने के लिए ही निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री धारीवाल ने काम में देरी होने पर नाराजगी भी जताई.

कोटा न्यूज , Kota News
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 1:44 PM IST

कोटा. पांच दिवसीय कोटा दौरे पर आए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. यूडीएच मंत्री ने ठेकेदारों से कहा कि काम मे देरी हो रही पर नाराजगी जताई. धारीवाल ने कहा कि वे धीरी गति से चल रहे काम से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में जुर्माना लगाया जाएगा.

धारीवाल ने यूआईटी सेक्रेटरी को ठेकेदारों पर 10 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पूरी कमाई जुर्माने के जरिए ही वसूल ली जाएगी. जवाब में ठेकेदार ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि कोटा में चल रहे काम में कमाई नहीं हो रही है. करोड़ों का भुगतान अटका हुआ है.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

पढ़ें- मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है और मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं: रघु शर्मा

ठेकेदार अनूप भरतरिया से कहा कि करीब 10 करोड़ से ज्यादा भुगतान बकाया चल रहा है. ऐसे में वह आगे निर्माण की गति कैसे बढ़ाएंगे. पहले ही भुगतान नहीं हो पा रहा है. श्रमिकों को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. निर्माण सामग्री खरीदने के लि धन नहीं है. ठेकेदार ने मंत्री से कहा कि 10 करोड़ बड़ा अमाउंट होता है. हालांकि, ठेकेदार ने मंत्री धारीवाल से कहा कि जिस गति से काम चलना चाहिए, हम वैसे भी उसी गति से काम कर रहे हैं.

एक दर्जन से ज्यादा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सुभाष लाइब्रेरी स्टेशन से अपने दौरे की शुरुआत की. इसके बाद अदालत चौराया, एमबीएस हॉस्पिटल, अंटाघर चौराहा, एरोड्रम सर्किल, अंडरपास सहित विवेकानंद चौराहा समेत शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया. पांच दिवसीय दौरे के तहत धारीवाल शुक्रवार शाम को कोटा पहुंचे. शनिवार सुबह 9 बजे से ही शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेना शुरू कर दिया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मंत्री धारीवाल ने काम में देरी होने पर नाराजगी भी जताई.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, यूआईटी सेक्रेटरी राजेश जोशी, महापौर मंजू मेहरा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे. कोटा शहर में करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके चलते रास्तों को डायवर्ट किया हुआ है. इसके चलते आम जन को परेशानी हो रही है. खराब और खस्ताहाल सड़क मार्गों से गुजरना पड़ रहा है. सड़क हादसे भी हो रहे हैं. कई मार्केट ऐसे हैं जहां पर आने-जाने का रास्ता ही नहीं है. मंत्री शांति धारीवाल ने अगस्त में भी दौरा किया था. काम की देरी पर अधिकारियों को फटकारा था.

कोटा. पांच दिवसीय कोटा दौरे पर आए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. यूडीएच मंत्री ने ठेकेदारों से कहा कि काम मे देरी हो रही पर नाराजगी जताई. धारीवाल ने कहा कि वे धीरी गति से चल रहे काम से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में जुर्माना लगाया जाएगा.

धारीवाल ने यूआईटी सेक्रेटरी को ठेकेदारों पर 10 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पूरी कमाई जुर्माने के जरिए ही वसूल ली जाएगी. जवाब में ठेकेदार ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि कोटा में चल रहे काम में कमाई नहीं हो रही है. करोड़ों का भुगतान अटका हुआ है.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

पढ़ें- मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है और मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं: रघु शर्मा

ठेकेदार अनूप भरतरिया से कहा कि करीब 10 करोड़ से ज्यादा भुगतान बकाया चल रहा है. ऐसे में वह आगे निर्माण की गति कैसे बढ़ाएंगे. पहले ही भुगतान नहीं हो पा रहा है. श्रमिकों को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. निर्माण सामग्री खरीदने के लि धन नहीं है. ठेकेदार ने मंत्री से कहा कि 10 करोड़ बड़ा अमाउंट होता है. हालांकि, ठेकेदार ने मंत्री धारीवाल से कहा कि जिस गति से काम चलना चाहिए, हम वैसे भी उसी गति से काम कर रहे हैं.

एक दर्जन से ज्यादा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सुभाष लाइब्रेरी स्टेशन से अपने दौरे की शुरुआत की. इसके बाद अदालत चौराया, एमबीएस हॉस्पिटल, अंटाघर चौराहा, एरोड्रम सर्किल, अंडरपास सहित विवेकानंद चौराहा समेत शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया. पांच दिवसीय दौरे के तहत धारीवाल शुक्रवार शाम को कोटा पहुंचे. शनिवार सुबह 9 बजे से ही शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेना शुरू कर दिया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मंत्री धारीवाल ने काम में देरी होने पर नाराजगी भी जताई.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, यूआईटी सेक्रेटरी राजेश जोशी, महापौर मंजू मेहरा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे. कोटा शहर में करीब 1000 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके चलते रास्तों को डायवर्ट किया हुआ है. इसके चलते आम जन को परेशानी हो रही है. खराब और खस्ताहाल सड़क मार्गों से गुजरना पड़ रहा है. सड़क हादसे भी हो रहे हैं. कई मार्केट ऐसे हैं जहां पर आने-जाने का रास्ता ही नहीं है. मंत्री शांति धारीवाल ने अगस्त में भी दौरा किया था. काम की देरी पर अधिकारियों को फटकारा था.

Last Updated : Oct 9, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.