कोटा. नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस की कमान संभाली हुई है. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के पक्ष में रोड शो भी निकाला. यह रोड शो कोटा शहर के उत्तर नगर निगम के भदाना एरिया से शुरू हुआ, जो शहर के अलग-अलग मार्गों से होता हुआ कोटडी चौराहे से गुमानपुरा होते हुए इंदिरा गांधी सर्किल पर खत्म हुआ.
इसके बाद शाम को भी उन्होंने कुनारी इलाके से रोड शो शुरू किया है जो नांता, सकतपुरा टिपटा होता हुआ कैथूनीपोल पहुंचा. रोड शो के दौरान डीजे भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए बजाया गया था. साथ ही काफिले में बड़ी संख्या में गाड़ियां थीं.
रोड शो में उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने सहित अन्य नेता मौजूद थे. धारीवाल ने शहर की जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की है. इसके अलावा भारी पुलिस का काफिला भी उनके साथ-साथ चल रहा था. जगह-जगह पर लोग मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत कर रहे थे और धारीवाल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील आम जनता से कर रहे थे. जहां पर भी रोड शो रुकता, वहां पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हो जाती है और वह यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के स्वागत के लिए आगे आते.
पढ़ें-जोधपुरः बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आयोजित की फुल कमीशन की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटती रही और कोरोना की गाइडलाइन की पालना भी नहीं हो रही थी. साथ ही भारी पुलिस का काफिला भी यूडीएच मंत्री के रोड शो के दौरान आगे वह पीछे मौजूद रहा. शाम को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कुन्हाड़ी एरिया में पहुंचे. जहां से दूसरा रोड शो कुन्हाड़ी पुलिया से बालिता मेन रोड, नहर के किनारे से बून्दी रोड, नया खेड़ा, नांता तिराहा, चुंगी नाका चौराहा, रिद्धी राज टॉवर, थर्मल कॉलोनी, थर्मल चौराहा, बैराज के समानांतर पुल पर से गुजरता हुआ टिपटा और कैथूनीपोल पहुंचा.