ETV Bharat / city

देश के अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में कंट्रोल है Corona का संक्रमणः यूडीएच मंत्री - कोटा दौरे पर रहे यूडीएच मंत्री

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को केटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान और कोटा की स्थिति कोरोना के मामले में अन्य जिलों और प्रदेश से अच्छी है. मोटे तौर पर जितने भी साइंटिस्ट हैं, उनका यही कहना है कि कोरोना के साथ ही अब जीवन जीना होगा. यह चलता रहेगा, लेकिन जितने टेस्ट होंगे, उतने लोग पॉजिटिव आते जाएंगे.

कोटा दौरे पर रहे यूडीएच मंत्री, UDH minister on kota tour
कोटा में कंट्रोल है कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:54 PM IST

कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए हुए हैं. यहां पर उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान और कोटा की स्थिति कोरोना के मामले में अन्य जिलों और प्रदेश से अच्छी है.

कोटा में कंट्रोल है कोरोना संक्रमण

मोटे तौर पर जितने भी साइंटिस्ट हैं, उनका यही कहना है कि कोरोना के साथ ही अब जीवन जीना होगा. यह चलता रहेगा, लेकिन जितने टेस्ट होंगे उतने लोग पॉजिटिव आते जाएंगे. ऐसे में पॉजिटिव आए लोगों का इलाज होता रहा है, और आगे भी होगा रहेगा.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं कोटा में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 16 से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे. रोज कोटा में 1200 से 1300 टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में दूसरे जिलों और राज्यों से राजस्थान और कोटा की स्थिति बेहतर है.

वापस आ रहे हैं मजदूर

मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से दावा किया है कि जो मजदूर चले गए थे. वह वापस काम पर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा शहर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, वहां पर कार्यरत सभी लोगों ने मजदूर नहीं होने की समस्या का जिक्र एक बार भी नहीं किया है. इससे साफ है कि लगातार मजदूर भी काम पर लौट रहे हैं.

पढ़ेंः ग्रामीणों की कोरोना से जंग: बूंदी की इस पंचायत समिति ने कैसी बरती कोरोना से सावधानियां, देखें रिपोर्ट

मरे को जिंदा करने की दवा भी बना देंगे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव की कोरोना की दवा कोरोनिल के बारे में मीडिया ने जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से पूछा तो उन्होंने दवा पर चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि बाबा रामदेव के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. बाबा रामदेव हर तरह की दवाई बना सकते हैं, वह तो मरे हुए आदमी को भी जिंदा करने की दवा बना सकते हैं.

कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए हुए हैं. यहां पर उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान और कोटा की स्थिति कोरोना के मामले में अन्य जिलों और प्रदेश से अच्छी है.

कोटा में कंट्रोल है कोरोना संक्रमण

मोटे तौर पर जितने भी साइंटिस्ट हैं, उनका यही कहना है कि कोरोना के साथ ही अब जीवन जीना होगा. यह चलता रहेगा, लेकिन जितने टेस्ट होंगे उतने लोग पॉजिटिव आते जाएंगे. ऐसे में पॉजिटिव आए लोगों का इलाज होता रहा है, और आगे भी होगा रहेगा.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं कोटा में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 16 से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे. रोज कोटा में 1200 से 1300 टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में दूसरे जिलों और राज्यों से राजस्थान और कोटा की स्थिति बेहतर है.

वापस आ रहे हैं मजदूर

मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से दावा किया है कि जो मजदूर चले गए थे. वह वापस काम पर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा शहर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, वहां पर कार्यरत सभी लोगों ने मजदूर नहीं होने की समस्या का जिक्र एक बार भी नहीं किया है. इससे साफ है कि लगातार मजदूर भी काम पर लौट रहे हैं.

पढ़ेंः ग्रामीणों की कोरोना से जंग: बूंदी की इस पंचायत समिति ने कैसी बरती कोरोना से सावधानियां, देखें रिपोर्ट

मरे को जिंदा करने की दवा भी बना देंगे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव की कोरोना की दवा कोरोनिल के बारे में मीडिया ने जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से पूछा तो उन्होंने दवा पर चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि बाबा रामदेव के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. बाबा रामदेव हर तरह की दवाई बना सकते हैं, वह तो मरे हुए आदमी को भी जिंदा करने की दवा बना सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.