ETV Bharat / city

Road Accident in Kota : बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत - Rajasthan hindi news

कोटा शहर में शनिवार को सड़क हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई (Two bike riders died in road accident). पुलिस ने दोनों शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Two bike riders died in road accident in Kota
दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में हादसा
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 11:10 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है (Two bike riders died in road accident). केशवपुरा की तरफ से सीएडी सर्किल जा रहे बाइक सवार दानबाड़ी के सामने हादसे के शिकार हो गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

साथ ही शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी है. दुर्घटना कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. दादाबाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बाइक सवार दोनों घायलों को दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया.

पढ़ें:बारिश से सड़क पर जमा कीचड़, कई बाइक चालक हादसे का शिकार

मृतकों की शिनाख्त बारां जिले के शाहबाद थाना इलाके के मामोनी गांव निवासी लोकेश और कोटा जिले के सांगोद गांव निवासी 32 वर्षीय बृजमोहन के रूप में हुई है. लोकेश के बारे में जानकारी मिली है कि वह कोटा के महावीर नगर इलाके में रहकर पढ़ाई करता है. जबकि बृजमोहन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई और पोस्टमार्टम होगा.

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है (Two bike riders died in road accident). केशवपुरा की तरफ से सीएडी सर्किल जा रहे बाइक सवार दानबाड़ी के सामने हादसे के शिकार हो गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

साथ ही शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी है. दुर्घटना कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. दादाबाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बाइक सवार दोनों घायलों को दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया.

पढ़ें:बारिश से सड़क पर जमा कीचड़, कई बाइक चालक हादसे का शिकार

मृतकों की शिनाख्त बारां जिले के शाहबाद थाना इलाके के मामोनी गांव निवासी लोकेश और कोटा जिले के सांगोद गांव निवासी 32 वर्षीय बृजमोहन के रूप में हुई है. लोकेश के बारे में जानकारी मिली है कि वह कोटा के महावीर नगर इलाके में रहकर पढ़ाई करता है. जबकि बृजमोहन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई और पोस्टमार्टम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.