कोटा. अनंतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. जिसमें पहले वे पीड़ित व्यक्ति को तलाशते और उसे लिफ्ट के बहाने बाइक पर पर बैठा लेते थे.
बाद में उसके साथ पैसा, पर्स, मोबाइल और अन्य कीमती जेवरात लूट कर उसे चाकू या अन्य हथियारों की बदौलत डरा धमका कर भगा देते थे. आरोपियों ने अभी तक इस तरह से करीब 20 वारदातों को करना कबूला है. अनंतपुरा थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा निवासी अरबाज उर्फ लोनी व बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी शाहरुख उर्फ बंदर शामिल हैं. दोनों आरोपी हाल में बॉम्बे योजना उद्योग नगर में रह रहे हैं.
पढ़ें. अलवर में पटाखे बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक्सीडेंट के बहाना से ट्रक चालकों से लूट
पुलिस का कहना है कि लगातार लूट की वारदातें हो रही थी. ऐसे में पुराने अपराधियों की पड़ताल की गई. इसी बीच झालावाड़ हाइवे पर जाने वाले रास्ते पर दो युवक बाइक से जाते हुए नजर आए. जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. पूछताछ में आरोपियों ने 20 लूट की वारदातें कबूल की हैं. ये जानबूझकर लोगों को लिफ्ट दे देते थे और सुनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते. इसके बाद फरार हो जाते थे.
हाईवे पर भी ट्रक चालकों से एक्सीडेंट का बहाना करके उन्हें रुकवा देते थे और चाकू की नोंक लूटपाट करते थे. आरोपियों के पास मिली बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने उद्योग नगर, विज्ञान नगर, कुन्हाड़ी, महावीर नगर और गुमानपुरा में भी वारदातों को अंजाम दिया है. इनमें से एक आरोपी अरबाज के खिलाफ पहले से लूट का मुकदमा दर्ज है.