ETV Bharat / city

कोटा: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्राइवर सहित 4 लोग घायल

कोटा के नयागांव बाईपास की पुलिया पर झालावाड़ की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि दूसरी तरफ से कोई वाहन नहीं आ रहा था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल ट्रक पलटने से उसमें बैठे 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल ले जाया गया.

truck overturns in Nayagaon, road accident in Kota
ट्रक पलटने से 4 लोग घायल
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:51 PM IST

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में रविवार को झालावाड़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक नयागांव बाईपास की पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक सवार चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही तुरंत आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. आरकेपुरम थाने के एएसआई ने बताया कि नयागांव फ्लाई ओवर के ऊपर एक ट्रक पलटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. इस हादसे में अनंतपुरा निवासी ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश, कालूलाल, किशन सिंह और शकील को चोटें आई हैं. जिनको हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

ट्रक पलटने से 4 लोग घायल

पढ़ें- जोधपुर: तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक को उड़ाया, सवार की मौके पर मौत

साथ ही उन्होंने घायलों से पूछताछ करके बताया कि ये आपस में बातों में लगे हुए थे. ट्रक खाली था, इस वजह से ट्रक की स्पीड भी तेज थी. इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने क्रेन को बुलवाकर ट्रक को हटाने की कवायद शुरू की.

बूंदी जिले के डाबी में पत्थर लेने जा रहा था ट्रक

कोटा के अनंतपुरा से बूंदी जिले के डाबी की खदानों से ट्रक पत्थर भरने जा रहा था. नयागांव बाईपास पुलिया पर अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर कूद कर रॉन्ग साइड आ गया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. गनीमत रही कि दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में रविवार को झालावाड़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक नयागांव बाईपास की पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक सवार चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही तुरंत आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. आरकेपुरम थाने के एएसआई ने बताया कि नयागांव फ्लाई ओवर के ऊपर एक ट्रक पलटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. इस हादसे में अनंतपुरा निवासी ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश, कालूलाल, किशन सिंह और शकील को चोटें आई हैं. जिनको हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

ट्रक पलटने से 4 लोग घायल

पढ़ें- जोधपुर: तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक को उड़ाया, सवार की मौके पर मौत

साथ ही उन्होंने घायलों से पूछताछ करके बताया कि ये आपस में बातों में लगे हुए थे. ट्रक खाली था, इस वजह से ट्रक की स्पीड भी तेज थी. इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने क्रेन को बुलवाकर ट्रक को हटाने की कवायद शुरू की.

बूंदी जिले के डाबी में पत्थर लेने जा रहा था ट्रक

कोटा के अनंतपुरा से बूंदी जिले के डाबी की खदानों से ट्रक पत्थर भरने जा रहा था. नयागांव बाईपास पुलिया पर अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर कूद कर रॉन्ग साइड आ गया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. गनीमत रही कि दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.