कोटा. लौहपुरुष सरदार पटेल का जन्म दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. यहां समर्पित समाज एकता मंच की ओर से तलवंडी जाट समाज से तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली कॉमर्स कॉलेज मुख्य मार्ग से तलवंडी चौराहा होते हुए पुनः जाट समाज पहुंच संपन्न हुई.
इस दौरान एकता मंच संयोजक पुष्पा माथुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, सरदार पटेल अमर रहे, भारतीय सेना भारी है अब पीओके की बारी है, जैसे नारे लगाए. इसके बाद जाट समाज के सभागार में सभा का आयोजन हुआ. यहां पर मंच से संबोधित करते हुए मंच की संयोजक पुष्पा माथुर ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. जम्मू कश्मीर को एक मॉडल राज्य बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 और धारा 35 A हटाने के निर्णय की सराहना भी की.
पढे़ं- लौह पुरुष और आयरन लेडी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
बांसवाड़ा में पटेल की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन-
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन ने संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने आजादी के बाद सरदार पटेल के विभिन्न रियासतों के एकीकरण पर योगदान को सराहा. मुख्य वक्ता गोविंद गुरु गवर्नमेंट कॉलेज के व्याख्याता लक्ष्मी नारायण परमार थे. उन्होंने कहा कि लोह पुरुष पटेल अपने जमाने के प्रतिष्ठित परिवार से थे, लेकिन देश की आजादी के लिए न केवल अंग्रेजों से लड़े बल्कि देश की आजादी के बाद 562 रियासतों को एक झंडे तले लेकर आए. जिला कलेक्टर नेहरा ने इस मौके पर कहा कि यह हमारा देश की एक खूबी ही कही जा सकती है कि विभिन्न धर्म पंथ जातियां होने के बावजूद आज भी हम एक हैं.
चूरू में भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पटेल की जंयती का समारोह-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को मंडेलिया हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली. वहीं पुण्यतिथि पर इन्दिरा गांधी को याद किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से लोह पुरुष सरदार पटेल को याद किया गया. पटेल की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया.