कोटा. रामगंजमंडी थाना पुलिस ने चोर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को पुलिस ने चोर गैंग का खुलासा (Tractor trolley thief gang exposed in Kota) करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 टैंकर और चोरी में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि रामगंजमंडी के सुभाष कॉलोनी निवासी फरियादी वीरेन्द्र सिंह शक्तावत ने शिकायत दी थी कि वह एक कांट्रेक्टर है और गत दिनों हाउसिंग बोर्ड में पार्क का निर्माण कार्य चल रहा था जहां उसने पानी का टैंकर खड़ा कर रखा था जिसे चोर चुरा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण में पिछले कुछ समय से हो रही रही टैंकर व ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की वारदात बढ़ने की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का खुलासा करने के लिए विशेष टीम बनाई गई.
पढ़ें. व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, ड्राइवर और नौकरानी पर शक
पुलिस टीम ने छानबीन कर चार आरोपियों विजेश पुत्र रूपचन्द, राहुल पुत्र श्यामलाल, पूरण सिंह उर्फ बिट्टू व विकास पुत्र पप्पूनाथ को गिरफ्तार (Tractor trolley thief gang four member caught) किया है. सभी हाउसिंग बोर्ड रामगंजमण्डी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कई इलाकों में ट्रैक्टर और टैंकर चोरी की वारदातें कबूली हैं.