कोटा. कोचिंग संस्थानों में बिहार के पढ़ने वाले छात्र लॉकडाउन में घर वापसी के लिए हर जतन कर चुके हैं. पहले उन्होंने प्रार्थना कर अपनी मांग रखी. इसके बाद अनशन और सड़क पर बैठकर भी उन्होंने प्रदर्शन किया. इस मामले में छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया. लेकिन, अब राजस्थान और बिहार सरकार में सहमति के बाद इन बच्चों की भी घर वापसी होने जा रही है. रविवार से इन बच्चों की वापसी का क्रम शुरू होगा. इसके लिए दो ट्रेनें गया और बेगूसराय जाएंगी.
पढ़ें: मजदूरों की 'घर' वापसी के लिए सरकार ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें रिपोर्ट
रेलवे के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के मुताबिक बरौली (बेगूसराय) के लिए सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय नगर और दारापुर होते हुए सोमवार सुबह 5:30 बजे बरौली पहुंचेगी. इस ट्रेन में बंका, बेगूसराय, भागलपुर, जमुई, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा के स्टूडेंट्स को लेकर जाएगी.
वहीं, दूसरी ट्रेन रविवार रात 9 बजे गया के लिए कोटा से रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर और दीनदयाल उपाध्याय नगर होते हुए सोमवार दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन में अग्रवाल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और नवादा के स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा.
पढ़ें: गर्मी में गरीबों का फ्रिज 'मिट्टी का मटका', इन पर भी लॉकडाउन का असर
बता दें कि कोटा में करीब 8 हजार बिहार के स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें 4 दिन में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा. वहीं, कोटा से अभी तक 28 हजार स्टूडेंट्स रवाना हो चुके हैं. ये छात्र उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, आसाम, गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव, दादर-नागर हवेली, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम-बंगाल के हैं.