कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण में गुरुवार को महापौर की नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख है. इस बीच आज नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके लिए राजीव गांधी भवन में नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारियों के ऑफिस बना दिए हैं, जहां पर महापौर की दावेदारी करने के लिए प्रत्याशियों के पर्चे भरे जाएंगे.
कोटा के राजीव गांधी नगर निगम भवन में कोटा उत्तर के मेयर के नामांकर दक्षिण भवन के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टर भवन में निर्वाचन कक्ष बनाया है. इसमें एसडीओ ताहिर खान को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है. साथ ही कोटा उत्तर भवन में कोटा दक्षिण का निर्वाचन कक्ष है, जिसमें एसडीएम सिटी आरडी मीणा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जानकारी के अनुसार कोटा उत्तर से कांग्रेस मंजू मेहरा का नाम सामने आया है. साथ ही भाजपा से अभी तक कोई दावेदारी नहीं दिखाई दी है. इसके साथ ही कोटा दक्षिण से भाजपा से विवेक राजवंशी और कांग्रेस से राजीव भारती के नाम मेयर पद के लिए सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में मुस्लिम मेयर की पैरवी को लेकर वकील और बार संघों के अध्यक्ष आमने-सामने
कोटा उत्तर के रिटर्निंग अधिकारी ताहिर खान ने बताया कि महापौर के उम्मीदवार की नामांकन का आज आखिरी दिन है, जिसमें तीन बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद 6 नवम्बर को इसकी जांच होगी और 7 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. बाद में जो प्रत्याशी मैदान में होंगे, उनका चुनाव पार्षदों द्वारा करवाया जाएगा और उसी दिन 10 नवम्बर को ही इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.