कोटा. जिले के नगर निगम में कचरा संग्रहण के लिए लगे टिपर चालकों ने 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है. कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए डेढ़ सौ से 200 टिपर लगे हुए हैं. इनको संचालित करने के लिए ठेके पर दिए हुए हैं.
सभी टिपर चालक एक जगह एकत्रित होकर नगर निगम के दोनों आयुक्त से मिले और अपनी मांग उनके समक्ष रखी. टिपर चालकों ने मांग की है कि ठेकेदार 4 माह से वेतन नहीं दे रहा है. साथ ही पीएफ की भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है. इनका कहना है कि जब तक हम हैं. हमारा वेतन नहीं मिलता है. तब तक हम टिपर नहीं चलाएंगे.
इस पर कोटा उत्तर के निगम आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि ठेकेदार से बात कर ली है, जल्दी ही टिपर चालकों का भुगतान कर दिया जाएगा. टिपर चालकों से समझाइश कर टिपरो को वार्डों में भेजा गया है.
पढ़ें- संविदाकर्मियों को दीपावली पर मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा, सब कमेटी ने किया काम पूरा
बता दें कि दोनों नगर निगम में करीब डेढ़ सौ वार्ड हैं, जो कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टिपर लगाए हुए हैं. इन टिपरों को संचालित करने के लिए निगम ने ठेके पर दे रखे हैं. जिसके चलते ठेकेदार टिपर चालकों को वेतन नहीं दे रहा था, जिससे इन्होंने आज हड़ताल कर दी. टिपर चालकों के हड़ताल करने से घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्थाएं चरमरा गई.