ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में होगा तीन दिवसीय 'खम्मा घणी' का आयोजन, 17 देशों के आर्टिस्ट लेंगे भाग - अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल

कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय खम्मा घणी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके तहत वाटर कलर पर कार्यशाला में भारत सहित 17 देशों के 150 कलाकार अपनी आर्ट प्रदर्शित करेंगे. इनमें 60 कलाकार विदेशी होंगे. इस पेंटिंग्स वर्कशॉप का नाम राजस्थान के अभिवादन खम्मा घणी नाम दिया गया है.

international water color festival, अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल
Three-day international water color festival khamma ghani
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:08 PM IST

कोटा. यूनिवर्सिटी मे तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें भारत सहित 17 देशों के 150 कलाकार अपनी आर्ट प्रदर्शित करेंगे. इनमें 60 कलाकार विदेशी होंगे. इस पेंटिंग्स वर्कशॉप का नाम राजस्थान के अभिवादन खम्मा घणी नाम दिया गया है. पेंटिंग्स वर्कशॉप 10 से 12 जनवरी तक चलेगी.

कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल का आयोजन

वर्कशॉप की संयोजिका डॉ. शॉलिनी भारती ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल में विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले कलाकार और सहभागी कलाकार आगामी तीन दिनों में समस्त वातावरण को रंगों एवं अपनी रचनात्मकता से सरोबार करेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में सचिन पायलट के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, गहलोत से एक कदम पीछे

अंतरर्राष्ट्रीय चित्रकार प्रवीण करमाकर ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया की देश में वाटर कलर पेंटिंग्स वर्कशॉप छठीं हो रही है. जिसमे देश के साथ विदेश के कलाकार हाड़ौती की खूबसूरती को वाटर कलर पेंटिंग्स के द्वारा शहर के युवाओं को बताएंगे .

उन्होंने बताया कि इस पूरी वर्कशॉप से स्थानीय युवा कलाकारों को देश दुनिया में किसी तरह से पेंटिंग्स की जाती है, अपनी पेंटिंग्स का प्रमोशन कहा करना चाहिए, यह सब युवा कलाकारों को देसी विदेशी चित्रकारों से जानने का मौका का अवसर मिलेगा.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी श्वेता और श्रीयम की मर्डर मिस्ट्री

वर्कशॉप में रांची से अंतरर्राष्ट्रीय प्रख्यात कलाकार प्रवीण करमाकर और पूना के राहुल चक्रवर्ती शामिल रहेंगे. हाड़ौती के मिनिएचर आर्टिस्ट मोहम्मद शेख लुकमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

कोटा. यूनिवर्सिटी मे तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें भारत सहित 17 देशों के 150 कलाकार अपनी आर्ट प्रदर्शित करेंगे. इनमें 60 कलाकार विदेशी होंगे. इस पेंटिंग्स वर्कशॉप का नाम राजस्थान के अभिवादन खम्मा घणी नाम दिया गया है. पेंटिंग्स वर्कशॉप 10 से 12 जनवरी तक चलेगी.

कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल का आयोजन

वर्कशॉप की संयोजिका डॉ. शॉलिनी भारती ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल में विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले कलाकार और सहभागी कलाकार आगामी तीन दिनों में समस्त वातावरण को रंगों एवं अपनी रचनात्मकता से सरोबार करेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में सचिन पायलट के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, गहलोत से एक कदम पीछे

अंतरर्राष्ट्रीय चित्रकार प्रवीण करमाकर ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया की देश में वाटर कलर पेंटिंग्स वर्कशॉप छठीं हो रही है. जिसमे देश के साथ विदेश के कलाकार हाड़ौती की खूबसूरती को वाटर कलर पेंटिंग्स के द्वारा शहर के युवाओं को बताएंगे .

उन्होंने बताया कि इस पूरी वर्कशॉप से स्थानीय युवा कलाकारों को देश दुनिया में किसी तरह से पेंटिंग्स की जाती है, अपनी पेंटिंग्स का प्रमोशन कहा करना चाहिए, यह सब युवा कलाकारों को देसी विदेशी चित्रकारों से जानने का मौका का अवसर मिलेगा.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी श्वेता और श्रीयम की मर्डर मिस्ट्री

वर्कशॉप में रांची से अंतरर्राष्ट्रीय प्रख्यात कलाकार प्रवीण करमाकर और पूना के राहुल चक्रवर्ती शामिल रहेंगे. हाड़ौती के मिनिएचर आर्टिस्ट मोहम्मद शेख लुकमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

Intro:कोटा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय वाटर कलर कार्यशाला का होगा आयोजन

कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा तीन दिन का वाटर कलर पर कार्यशाला भारत सहित 17 देशों के 150 कलाकार अपनी आर्ट प्रदर्शित करेंगे। इनमें 60 कलाकार विदेशी होंगे। इस पेंटिंग्स वर्कशॉप का नाम राजस्थान के अभिवादन खम्मा घणी नाम दिया गया है।


कोटा यूनिवर्सिटी मे वाटर कलर फेस्टिवल में ड्राईंग सिट पर भारत सहित 17 देशों के 150 कलाकार अपनी आर्ट प्रदर्शित करेंगे। इनमें 60 कलाकार विदेशी होंगे। इस पेंटिंग्स वर्कशॉप का नाम राजस्थान के अभिवादन खम्मा घणी नाम दिया गया है।

Body:कोटा एजुकेशन सिटी में अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल आयोजित होगा। जिसका आगाज कल कोटा विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा।
पेंटिंग्स वर्कशॉप 10 से 12 जनवरी तक चलेगी। वर्कशॉप की संयोजिका डॉ. शॉलिनी भारती ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय वाटर कलर फेस्टिवल में विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले कलाकार और सहभागी कलाकार आगामी तीन दिनों में समस्त वातावरण को रंगों एवं अपनी रचनात्मकता से सरोबार करेंगे।
अंतरर्राष्ट्रीय चित्रकार प्रवीण करमाकर ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया की देश में वाटर कलर पेंटिंग्स वर्कशॉप छठीं हो रही है। जिसमे देश के साथ विदेश के कलाकार हाड़ौती की खूबसूरती को वाटर कलर पेंटिंग्स के द्वारा शहर के युवाओं को बताएंगे ।
उन्होंने बताया कि इस पूरी वर्कशॉप से स्थानीय युवा कलाकारों को देश दुनिया में किसी तरह से पेंटिंग्स की जाती है, अपनी पेंटिंग्स का प्रमोशन कहा करना चाहिए, यह सब युवा कलाकारों को देसी विदेशी चित्रकारों से जानने का मौका का अवसर मिलेगा।
Conclusion:वर्कशॉप में रांची से अंतरर्राष्ट्रीय प्रख्यात कलाकार प्रवीण करमाकर और पूना के राहुल चक्रवर्ती शामिल रहेंगे। हाडौती के मिनिचर आर्टिस्ट मोहम्मद शेख लुकमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

बाईट-प्रवीण करमाकर, प्रख्यात अंतरर्राष्ट्रीय चित्रकार
बाईट-डॉ. शालिनी भारती, चित्रकला विभागध्यक्ष, गवर्नमेंट आर्टस कॉलेज, कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.