कोटा. शहर में एक ऐसा प्राचीन शिव मंदिर है, जो साल में एक ही दिन महाशिवरात्रि को खुलता है. ये विज्ञान नगर की अमन कॉलोनी के बीच बना प्रचीन शिव मंदिर है. ये मंदिर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इसका कारण इस शिव मंदिर के आस-पास मुस्लिम समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र का होना है.
हर साल शिवरात्रि पर ही यहां हिंदू संगठन के लोग पूजा करने आते है और इस क्षेत्र में शांति और सद्भावना बनी रहे, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाता है. शिवरात्रि पर शुक्रवार को दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने भी इस मंदिर पर पहुचकर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि एक पर्व पूरे शहर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जहां भी शिवालय है, वहां भक्तों की काफी तादात में भीड़ देखने को मिल रही है. लोग शिव की पूजा कर आशीर्वाद मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति सबको सरण देने वाली संस्कृति है.
पढ़ें: जयपुर में साल में सिर्फ एक बार खुलता है ये शिव मंदिर, उमड़ता है आस्था का सैलाब
हिन्दू संगठन के मुकेश जोशी ने बताया कि यह 100 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है इस जगह किसी समय चुना के भट्ठे हुआ करते थे. पिछले पांच वर्षों से समस्त हिन्दू समाज के सहयोग से इसको खोला गया है. उन्होंने कहा कि विडम्बना ये है कि साल में एक ही दिन मंदिर खुलता है. इस मंदिर को प्रतिदिन खुलना चाहिए, जिससे यहां के आस-पास के हिन्दू समाज के लोग पूजा अर्चना कर सके. शिव मंदिर में सैंकड़ों भक्तों ने दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. साथ ही कई भक्त कावड़ लेकर भी मंदिर में पहुंचे.