कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके स्थित एसबीआई की एक ब्रांच में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. चोर ने बैंक में एसी की खिड़की के सहारे प्रवेश किया और तिजोरियों को चाबी से खोलने का प्रयास किया. हालांकि, वह सफल नहीं हो पाया. यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं, इस पूरे मामले में बैंक की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि बैंक का अलार्म नहीं बजा. अगर बैंक का अलार्म बजता तो पुलिस को भी इसकी सूचना मिल जाती और चोर पकड़ा जा सकता था. जानकारी के अनुसार कोटडी रोड स्थित माणक भवन के नजदीक एसबीआई बैंक की ब्रांच है, जो कि प्रथम तल पर स्थित है. एक अज्ञात चोर नजदीक की बिल्डिंग से बैंक की बालकनी में आया, जहां खिड़की पर लगे हुए एसी को उसने तोड़कर बैंक के अंदर ही डाल दिया. साथ ही उसी रास्ते से वह बैंक के अंदर प्रवेश कर गया.
पढ़ें- जयपुरः 24 घंटों में ट्रक चालक की हत्या का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद बैंक में ही पड़ी हुई चाबी उसे तिजोरी को खोलने का प्रयास किया. उसे वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे का भी डर नहीं था. चोर बेखौफ होकर पूरी वारदात को अंजाम दे रहा था. गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि उन्होंने बैंक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सिकरवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर करोड़ों रुपए का कैश था. इसके बावजूद बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात के समय बैंक का हूटर भी नहीं बजा. इसके अलावा अलार्म बजता तो पुलिस को इसकी सूचना मिलती और चोर को पकड़ा जा सकता था.