इटावा (कोटा). कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने बंबूलिया सरपंच अशोक मीणा के घर में लाखों की चोरी की (Theft in Sarpanch House in Kota) वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सरपंच के घर से करीब 30 तोला सोना, 1.5 किलो चांदी सहित 1.5 लाख नकदी पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना का पता गुरुवार सुबह चला जब सरपंच अशोक मीणा के पिता हरिनारायण मीणा घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि तिजोरी (Theft in Bambulia Sarpanch house) का ताला टूटा है. सरपंच अशोक मीणा के पिता हरिनारायण ने बताया कि तिजोरी में करीब 30 तोला सोना, 1.5 किलो चांदी और 1 लाख 50 हजार रुपये नकद थे. बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर तिजोरी का ताला तोड़ा और सोने-चांदी, नकदी लेकर फरार हो गए.
पढ़ें. Theft case: बाड़मेर में बंद घर से सोना चांदी चोरी, नकदी पर भी किया हाथ साफ
सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की है. इटावा थानाधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौका मुआयना करने के लिए थाने से एएसआई रामभरोस यादव को मौके पर भेजा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही चोरों की तलाश की जा रही है.