कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर सेंध लगा दी और 7 से 8 लाख रुपए तक का सामान चुरा कर ले गए. चोर अपने साथ सामान ले जाने के लिए एक लोडिंग वाहन लेकर आए थे. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि चोर लोडिंग वाहन के साथ फरार हो गए और कुछ सामान रास्ते में भी छोड़ गए.
वहीं, चोरी की ये वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह दुकान में सेंध लगाई और लाखों रुपए का सामान चुरा कर गाड़ी में भर कर रफूचक्कर हो गए. जानकारी के अनुसार उद्योग नगर थाने के देवली अरब रोड स्थित आदर्शपुरा में चोरों ने एक दुकान में धावा बोल दिया और लाखों का माल हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित दुकानदार चेतन प्रकाश के अनुसार उसने कुछ दिन पहले ही दुकान शिफ्ट कर आदर्शपुरा में लगाई थी और माल काफी मात्रा में रखा हुआ था. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ते हुए माल पर हाथ साफ किया है. पड़ोसी की सूचना पर पीड़ित पहुंचा, उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर
हालांकि, चोर भागने में सफल रहे. चोर वारदात के समय लोडिंग लेकर आए थे, साथ ही चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मालिक चेतन प्रकाश ने चोरी की शिकायत उद्योग नगर थाने में की है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.