कोटा. बैराज से लगातार चंबल नदी में पानी छोड़ने से तेज बहाव में पुलिया उखड़ गई है. इसके चलते यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि पुलिया पर दो फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो करीब 12 फीट लंबा भी है. इसके चलते वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर यहां से बाहर निकालने पड़ रहा है.
पढ़ें- प्रदेशभर में 1 सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत
चंबल की रियासत कालीन पुलिया के हालात ऐसे हैं कि पूरी की पूरी पुलिया उबड़ खाबड़ हो गई है. लोगों को बार-बार यहां से वाहन गुजारने में बाइक से नीचे उतरना पड़ता है, फिर लोगों की मदद लेकर वापस ऊपर चढ़ा कर इस पुलिया को पार करना पड़ता है. हालांकि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे हालात में किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका है.