कोटा. सांगोद थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव में मंगलवार को नहाते समय एक युवक उजाड़ नदी में बह गया. जिसका शव 30 घंटे बाद बुधवार को किशनपुरा के समीप नदी के किनारे तैरता हुआ मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार शिवम पटवा पुत्र किसना पटवा माघर जिला सीवान बिहार का रहने वाला है. मृतक यहां अपनी मां और भाई के साथ जोगड़ी गांव में चल रहे वाटर टैंक के कार्य में मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को शिवम उजाड़ नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में बह गया.
पढ़ें. दिल्ली में ठगी कर जियारत के लिए अजमेर आए चार आरोपी गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपए बरामद
जिसके बाद लोगों ने युवक के बहने की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से युवक की तलाश शुरू की. करीब 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव किशनपुरा के समीप नदी के किनारे तैरता हुआ मिला.
जिसको एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकालकर सांगोद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.