ETV Bharat / city

स्पेशल: होली की झांकी में तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण, चंबल को बचाने की भी मांग

आदर्श होली संस्था नयापुरा की ओर से तेलंगाना एनकाउंटर का जीवंत चित्रण झांकी में किया गया है. इसके साथ ही चंबल नदी को कोटा की जीवनदायिनी बताते हुए मां का स्वरूप दिया गया है और उसको बचाने की अपील भी की गई है. साथ ही मुकंदरा और रणथंबोर टाइगर रिजर्व से संबंधित झांकी भी बनाई गई है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
होली की झांकी में तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:41 PM IST

कोटा. जिले की आदर्श होली संस्था बीते 40 सालों से होली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही संस्था की ओर से विशेष तरह की झांकियां भी बनाई जाती हैं. इस बार राष्ट्रीय मुद्दे में तेलंगाना एनकाउंटर को दर्शाया गया है. जिसमें किस तरह से पीड़िता अपनी स्कूटी लेकर जा रही थी. इसके बाद लोग किसी तरह से पुलिस से मांग कर रहे थे. एनकाउंटर किस तरह से हुआ. इसके अलावा देश कानून में किस तरह से परिवर्तन की मांग कर रहा है. इसे जीवंत दर्शाया गया है.

होली की झांकी में तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण

इसी के साथ कोटा की चंबल नदी को माता के स्वरूप में दिखाया गया है. वहीं मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भी बाघों के शिकार का चित्रण किया गया है. नयापुरा की होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़् रहे हैं. बच्चों में भी हर साल इस झांकी को देखने के लिए क्रेज रहता है. पुलिस का भी अतिरिक्त जाब्ता लगाकर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, ताकि यहां पर झांकी देखने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण

आदर्श होली संस्था कोटा के संयोजक राकेश शर्मा राकु का कहना है कि हैदराबाद की घटना को लेकर देश उद्वेलित था और तेलंगाना एनकाउंटर ने जिस तरह से पुलिस पर पहली बार फूल बरसाए, ऐसे में राष्ट्रीय मुद्दे पर हमने उस झांकी को बनाया है. इसके अलावा कोटा की चंबल नदी प्रदूषित हो रही है और उसे बचाने की काफी अपील की जा रही है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
कोटा की चंबल नदी को माता के स्वरूप में दिखाया

राकेश शर्मा राकु का कहना है कि चंबल से ही कोटा को ऊर्जा मिलती है. कोटा के विकास में भी चंबल नदी ही सहायक रही है. ऐसे में आज जब चंबल को बचाने की जरूरत है. उसके अंदर गिरने वाले 35 नालों को यहां से हटाना चाहिए.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
तेलंगाना एनकाउंटर के बाद पुलिस के स्वागत का चित्रण
पढ़ें- जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर


साथ ही उन्होंने कहा कि मुकंदरा में हाल ही में टाइगर रिजर्व बनाया गया है. जहां पर रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघों को भी लाया गया है. रणथंबोर टाइगर रिजर्व में बाघों के शिकार का एक वीडियो सामने आया है. ऐसी हालत कोटा में नहीं हो, इसकी सुरक्षा पहले से करें. यह संदेश देने के लिए हमने मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व का चित्रण झांकी में किया है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
टाइगर रिजर्व में बाघों के शिकार का चित्रण

कोटा. जिले की आदर्श होली संस्था बीते 40 सालों से होली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही संस्था की ओर से विशेष तरह की झांकियां भी बनाई जाती हैं. इस बार राष्ट्रीय मुद्दे में तेलंगाना एनकाउंटर को दर्शाया गया है. जिसमें किस तरह से पीड़िता अपनी स्कूटी लेकर जा रही थी. इसके बाद लोग किसी तरह से पुलिस से मांग कर रहे थे. एनकाउंटर किस तरह से हुआ. इसके अलावा देश कानून में किस तरह से परिवर्तन की मांग कर रहा है. इसे जीवंत दर्शाया गया है.

होली की झांकी में तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण

इसी के साथ कोटा की चंबल नदी को माता के स्वरूप में दिखाया गया है. वहीं मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भी बाघों के शिकार का चित्रण किया गया है. नयापुरा की होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़् रहे हैं. बच्चों में भी हर साल इस झांकी को देखने के लिए क्रेज रहता है. पुलिस का भी अतिरिक्त जाब्ता लगाकर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, ताकि यहां पर झांकी देखने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
तेलंगाना एनकाउंटर का चित्रण

आदर्श होली संस्था कोटा के संयोजक राकेश शर्मा राकु का कहना है कि हैदराबाद की घटना को लेकर देश उद्वेलित था और तेलंगाना एनकाउंटर ने जिस तरह से पुलिस पर पहली बार फूल बरसाए, ऐसे में राष्ट्रीय मुद्दे पर हमने उस झांकी को बनाया है. इसके अलावा कोटा की चंबल नदी प्रदूषित हो रही है और उसे बचाने की काफी अपील की जा रही है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
कोटा की चंबल नदी को माता के स्वरूप में दिखाया

राकेश शर्मा राकु का कहना है कि चंबल से ही कोटा को ऊर्जा मिलती है. कोटा के विकास में भी चंबल नदी ही सहायक रही है. ऐसे में आज जब चंबल को बचाने की जरूरत है. उसके अंदर गिरने वाले 35 नालों को यहां से हटाना चाहिए.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
तेलंगाना एनकाउंटर के बाद पुलिस के स्वागत का चित्रण
पढ़ें- जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर


साथ ही उन्होंने कहा कि मुकंदरा में हाल ही में टाइगर रिजर्व बनाया गया है. जहां पर रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघों को भी लाया गया है. रणथंबोर टाइगर रिजर्व में बाघों के शिकार का एक वीडियो सामने आया है. ऐसी हालत कोटा में नहीं हो, इसकी सुरक्षा पहले से करें. यह संदेश देने के लिए हमने मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व का चित्रण झांकी में किया है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, आदर्श होली संस्था की झांकी, मुकुंदरा और रणथंभौर टाइगर रिजर्व
टाइगर रिजर्व में बाघों के शिकार का चित्रण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.